उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब संगठन विस्तार के लिए प्रदेश पदाधिकारियों ने कसी कमर

कार्यकारिणी में पास प्रस्तावों पर अमल शुरू, उच्च अधिकारियों से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) यानी एनयूजे (आई) के जयपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में पास किए गए प्रस्तावों परएनयूजे (आई) की उत्तर प्रदेश इकाई ने तेजी से अमल शुरू कर दिया है। जयपुर अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की बड़ी तादात मेंसहभागिता से उत्साहित प्रदेश पदाधिकारियों ने व्यापक रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में बुधवार को मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्रसक्सेना, महामंत्री संतोष भगवन एवं कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने के लिए रणनीति पर काम शुरूकर दिया। प्रदेश अध्यक्ष की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पत्रकारों के हित मेंबनाए जा रहे व्यापक मांगपत्र का मसौदा सौंपेगा। इसके लिए बुधवार को एक प्रतिनिधि मण्डल ने लोकभवन में प्रमुख सचिव गृह एवंसूचना संजय प्रसाद से मुलाक़ात की। प्रमुख सचिव के साथ मुलाक़ात के दौरान एनयूजे आई उत्तर प्रदेश संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकारश्री प्रमोद गोस्वामी के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार श्री के बक्श सिंह और कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान भी मौजूदरहे।

इसके पूर्व एनयूजे आई उत्तर प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद गोस्वामी एवं श्री अजय कुमार की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठपत्रकार श्री के बक्श सिंह एवं श्री सुरेंद्र दुबे से मिलकर उनका हालचाल लिया। वरिष्ठ पत्रकार द्वय ने पत्रकारों के हित में हरसंभवसहयोग का भरोसा दिया।

वरिष्ठ पत्रकार के बक्श सिंह ने कहा, पत्रकारों में अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की भांति ही एकता होना बहुत आवश्यक है। बिखरावहोने से ही शासन सत्ता पर पत्रकारों का दबाव ख़त्म होता जा रहा है। इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक सक्रिय और मजबूत संगठनएनयूजे (आई) के साथ ही अन्य पत्रकारों को भी जुड़ना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे ने कहा, एनयूजे (आई) के अधिवेशन में पारित प्रस्तावों की गूंज पूरे देश में महसूस की जा रही है। पत्रकारसुरक्षा कानून, मीडिया काउन्सिल, वकीलों की तर्ज पर जर्नलिस्ट रजिस्टर, रेलवे में कोटा बहाली जैसे आधारभूत मुद्दों पर एनयूजेआईलम्बे समय से संघर्ष कर रहा है। अब सकारात्मक परिणाम आने का समय निकट है।

महामंत्री संतोष भगवन ने बताया, एनयूजे आई उत्तर प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना की अगुआई मेंप्रदेश पदाधिकारी विभिन्न जनपदों का दौरा करेंगे। इस दौरान जनपदों में इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा। जहां इकाइयां गठित होगई हैं, वहां उनको सक्रिय करते हुए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। ऐसे जनपद जहां इकाइयां गठित नहीं हैं, वहां संयोजक नियुक्तकर तदर्थ कमेटी बनाकर चुनाव कराया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने बताया कि एनयूजे (आई), उत्तर प्रदेश पत्रकारों के हित में हरसंभव कार्य किया जाएगा। सत्ता प्रतिष्ठानोंद्वारा पत्रकारों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी। प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने बताया कि संगठन विस्तार के साथ कोषको भी मजबूत करने का अभियान चलेगा।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button