देश-विदेश

INDIA गठबंधन की 2 बैठकों से ही 200 रुपये घटे LPG के दाम…’ ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘अब तक, पिछले दो महीनों में INDIA गठबंधन द्वारा केवल दो बैठकें आयोजित की गई हैं और आज, हमदेख रहे हैं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये तक कम हो गई है.’ ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि ये है INDIA का दम।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के फैसले पर तंज कसा है. दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार ने त्योहार के समय पररसोई गैस के दामों में कमी की है. केंद्र सरकार ने महंगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना वाले घरेलू रसोईगैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तंज कसा और कहा कि इंडिया गठबंधन की 2 बैठकें होते ही सिलेंडर के दाम कर दिए गए।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘अब तक, पिछले दो महीनों में INDIA गठबंधन द्वारा केवल दो बैठकें आयोजित की गई हैं और आज, हमदेख रहे हैं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये तक कम हो गई है.’ ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि ये है INDIA का दम।

बता दें कि INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है, इस बैठक में विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसीगठबंधन की पहली दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में हो चुकी हैं. मुंबई में होने वाली इस बैठक से पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने भीपीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी के नट्टीपकड़े हुए हैं, उनको हटाना है.’ लालू ने मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई रवाना होने से पहले यह बातेंपटना एयरपोर्ट पर कही।

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले भी केंद्र और बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. INDIA गठबंधन बनने के बाद उन्होंने कईबार पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. इससे पहले बीते दिनों वह पटना में छात्र राजद भारत DSS के एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचेथे।

‘INDIA’ नाम रखने के बाद BJP का जीना दुश्वार हो गया

लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘INDIA’ नाम रखने के बाद बीजेपी पार्टी का जीना दुश्वार हो गया है. हमलोगपूरे देश में बीजेपी के विरोध में मजबूती से लड़ेंगे. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला एकएक सीट पर सीधा होगा एकतरफ बीजेपी पार्टी के रहेंगे दूसरी तरफ I. N. D. I. A गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. ‘I.N.D.I.A.’ नाम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. अब नरेंद्र मोदी का 2024 के चुनाव में सफाया हो जायेगा।

31 अगस्त को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 

बता दें कि INDIA गठबंधन की दो बैठकें पहले हो चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ बने ‘INDIA’ गठबंधनकी 31 अगस्त से दो दिन की तीसरी बैठक होनी है. 1 सितंबर तक चलने वाली ये बैठक मुंबई में होगी. बैठक का एजेंडा लगभग तय होगया है।

23 जून को हुई थी पहली बैठक 

इस बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन के चेयरमैन के नाम पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में झंडा भी तय किया जा सकता है. बताया जारहा है कि गठबंधन ने देशभर में 450 लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां सिर्फ एक उम्मीदवार उतारा जाएगा. दरअसल, बीजेपी केनेतृत्व में NDA का मुकाबला करने के लिए 26 दल साथ आए हैं. विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इसी बैठक में गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया था।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button