उत्तर प्रदेश

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के शुभारम्भ पर आयोजित हुई मीडिया कार्यशाला

दिसंबरs, 2023 तक मीजिल्स रूबेला के उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध।

प्रदेश के समस्त जनपदों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं कोसमस्त वंचित / आवश्यक खुराकों से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारंभ

लखनऊ। 2023 सघन मिशन इंद्रधनुष (आई०एम0आई0) 5.0 उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। यह अभियानराज्य के सभी 75 जिलों में तीन चरणों (7-12 अगस्त). (11-16 सितंबर) और (9-14 अक्टूबर) 2023 में आयोजित किया जाएगा।इस अभियान के तहत टीकाकरण कवरेज के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 0-5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए सभी छः कार्य दिवसोंपर टीकाकरण किया जाएगा। आई0एम0आई0-50 के लॉन्च और जनजागृति लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवंपरिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश और स्वयंसेवी संगठन यूनिसेफ के सहयोग से रविवार 06-08-2023 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय, 16-0पी0 सेन मार्ग, चारबाग, लखनऊ में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. पिंकीजोवल, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में महानिदेशक परिवार कल्याण, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा० दीपा त्यागी, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजयकुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, नियमित टीकाकरण, डॉ० मनोज कुमार शुक्ल और डा० विकासेन्दु अग्रवाल, राज्य सर्विलांस अधिकारी ने भीमीडियाकर्मियों की जिज्ञासाओं का उत्तर प्रदान किया।

मीडिया कार्यशाला में वार्ता करते हुए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश डॉ० पिंकी जोवल ने कहा कि सघन मिशनइन्द्रधनुष – 5.0 में प्रत्येक बच्चे को जीवन रक्षक टीके मिलें, इसके लिए 5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों को समस्तड्यू खुराकें देने और लक्षित गर्भवती महिलाओं को लक्ष्य में शामिल किया गया है। मिजिल्स रूबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप सेएम0आर0-1 एवं 2 के साथ ही पी०सी०वी० एफ०आई०पी०वी०-3 डी०पी०टी०– 1 बूस्टर एवं डी०पी०टी०-5 वर्ष एवं टी०डी० 10/16 खुराक के कवरेज में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस पहल का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक देश के खसरा रूबेला उन्मूलन केलक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में खसरा और रूबेला युक्त वैक्सीन (एम०आर०सी०वी०) की दो खुराक का95 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज प्राप्त करना है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के स्तर में कमी को पूरा करने के लिए सभी जिलाचिकित्सालयों, सरकारी शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दैनिक टीकाकरण की सुविधा भी शुरू की गई है। स्वास्थ्यविभाग द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क टीकाकरण से किसी भी परिवार में मात्र एक बच्चे के लिए टीकाकरण कराने पर औसतन 15 से 20 हजार रूपये की आर्थिक बचत के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं उनकी उत्पादकता में सुधार होता है। उत्तर प्रदेश सरकार उन छूटेहुए या आंशिक रूप से प्रतिरक्षित बच्चों का टीकाकरण करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, जो कोविड महामारी के दौरानटीकाकरण से चूक गए थे। छूटे हुए बच्चों को कवर करने के लिए जनवरी, फरवरी और मार्च 2023 में राज्य भर में विशेष टीकाकरणअभियान आयोजित किए गए।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button