हवाला के जरिए पाकिस्तान पैसे भेजने वाला मानवेन्द्र सिंह गिरफ्तार
- गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान मानवेन्द्र सिंह यादव उर्फ मानीष बताया जा रहा है। वह मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानीष गैंग का मुख्य सरगना भी है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाशी थी।
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष शाखा एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने आज आतंकियों को हवाला के जरिए फंडिंग देने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान मानवेन्द्र सिंह यादव उर्फ मानीष बताया जा रहा है। वह मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानीष गैंग का मुख्य सरगना भी है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाशी थी। पुलिस ने मानवेन्द्र के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। गिरफ्तार मानवेन्द्र पर हवाला के जरिए पाकिस्तान के आतंकियों को फंड मुहिया कराने का आरोप है।
दरअसल, यूपी एटीएस को एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर धोखाधड़ी करने के लिए अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवा रहे हैं। फिर ये लोग इन खातों में लोगों से पैसे मंगवाते हैं। इस पैसे को बैंक से निकालने के बाद हवाला के जरिए इसे पाकिस्तान भेजा जाता है। जहां इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं। जिनमें से कुछ कि गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। इस गिरोह ने डेढ़ सौ से भी अधिक बैंक अकाउंट फर्जी दस्तावेज के आधार पर खुलवाए थे। जिनसे लाखों रुपये का लेन-देन किया गया। ये सारा पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान भेजे जाते थे। यूपी एटीएस ने आज इस गिरोह के पूर्व में गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर मानवेन्द्र ऊर्फ मानीष यादव को गिरफ्तार किया है। उसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा हुआ था। इसकी गिरफ्तारी आज गोरखपुर से की गई है।