सेहत

दर्द और गंजेपन में ही नहीं, पुरुषों की इस समस्या में भी वरदान हैं धतूरे की पत्तियां

Benefits Of Datura Leaves: भगवान शिव का प्रिय धतूरा सेहत के लिए भी वरदान है। धतूरे की पत्तियां आम समस्या से लेकर गंभीर बीमारियों तक में बहुत कारगर हैं। तो चलिए आपको इसके फायदे बताएं।

भगवान शिव की पूजा में धतूरे का प्रयोग आपने जरूर किया होगा, लेकिन कया आपको पता है कि धतूरा सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, खासकर जिनके बाल झड़ रहे हो या जिन्हें जोड़ों के दर्द की परेशानी है। इतना ही नहीं धतूरा पुरुषों के लिए भी बहुत उपयोगी बताया गया है। कंटीला और जहरीला धतूरा कैसे औषधि रूप में काम करता है चलिए जानें।
धतूरे की पत्तियों में औषधिय गुणा होते हैं। सीमित मात्रा में अगर धतूरे का प्रयोग किया जाए तो इसके बहुत से फायदे होते हैं। धतूरे में मौजूद औषधिय गुण घाव को ठीक करने से लेकर शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में भी बहुत कारगर हैं।
धतूरे की पत्तियों के फायदे
जोडों के दर्द और सूजन से राहत – जिन लोगों के जोड़ों में दर्द या सूजन की समस्या रहती है, उनके लिए धतूरे की पत्तियां बहुत काम की हैं। धतूरे की पत्तियों को पीस कर उसके रस को तिल के तेल में मिला लें। इसके बाद इसे जोड़ों पर मलें। चाहें तो इसकी पत्तियों पर घी लगाकर गर्म तवे पर रखें और प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे सूजन और दर्द दोनों से राहत मिलेगी।
गंजेपन की परेशानी करे दूर – अगर आपके बाल लगातार गिर रहे और गंजेपन की समस्या नजर आने लगी हो तो आपके लिए धतूरे की पत्तियां वरदान हैं। धतूरे की पत्तियों के रस को तिल के तेल में मिला कर रोज बालों में लगाना शुरू कर दें इससे बाल झड़ने भी रुकेंगे और बाल उगने भी शुरू हो जाएंगे।
घाव और जख्म करे ठीक – फोड़े-फुंसी और जख्म पर भी धतूरे की पत्तियां बहुत काम करती हैं। इसकी पत्तियों का रस जख्म को जल्दी भरने और फुंसियों को सूखा देता है।
कान के दर्द से आराम – धतूरे की पत्तियां कान दर्द में भी काम आती हैं। इसकी पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। कान दर्द में इसकी पत्तियों का अर्क डालना बहुत आराम देता है।
बवासीर के मस्से सूखना- अगर बवासीर के परेशान हैं तो ये इसके इलाज में भी कारगर है। धतूरे के पत्ते और फूलों को जलाकर इसके धुएं से बवासीर के मस्सों की सिकाई की जाती है तो मस्से सूखने लगते हैं और दर्द से भी आराम मिलता है।
वीर्य को मजबूती देने वाला-जिन पुरुषों के वीर्य कमजोर हैं और कमजोरी की समस्या रहती है, उनके लिए धतूरा बहुत काम का है। इसके लिए लौंग और धूतरे के बीज को बराबर मात्रा में पीस लें और इसमें शहद मिलाकर मटर से भी छोटी गोलियां बना लें और रोज इसका सेवन सुबह करें।
दमा में लाभकारी- लोगों को दमा की शिकायत है उनके लिए धतूरा फायदेमंद है. इसे इस्तेमाल करने के लिए धतूरे को अपामार्ग और जवासा नामक जड़ी बूटी के साथ मिलाकर चूरन बना लें। अब रोजाना इसकी महक सूंघने से समस्या दूर हो जाएगी।
धतूरे का सेवन से पहले जान ले ये बात
धतूरे की तासीर काफी गर्म होती है, इसलिए का सेवन बहुत कम मात्रा में करना चाहिए। गलती से भी इसका अधिक सेवन कर लिया जाए तो ये जहर समान नुकसान पहुंचता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। धतूरे को खाने के लिए बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है। यह जानलेवा भी हो सकता है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button