युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा, वृद्धों का सम्मान व बच्चों की मुस्कान भाजपा का लक्ष्य: डॉ. राजेश्वर
भारी बारिश के बीच विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने नवसृजित नगर पंचायत बंथरा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ जनसभा को संबोधित किया। राजेश्वर सिंह ने कहा- जितनी बारिश होगी उतना कमल खिलेगा
लखनऊ। उत्साहित लोग, उमड़ता जोश, उत्सवी माहौल, ये सभी शब्द सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसंपर्क और रोड शो की पहचान है क्योंकि जो उत्साह और उमंग डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों के प्रचार अभियान में देखने को मिल रही है वैसा नजारा प्रदेश के किसी और हिस्से में नजर नहीं आ रहा। रविवार को भी सरोजनीनगर में धूप – छाँव और तेज बारिश की आँख मिचौली के बीच ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान शुरू किया।
चुनाव अभियान की शुरुआत कल्ली पश्चिम से हुई जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनी, फिर शारदा नगर द्वितीय वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी द्रौपदी रावत के समर्थन में रोड शो निकाला। इस रोड शो के दौरान भारी जनसमूह सड़कों पर उमड़ आया। इसी बीच हुई झमाझम बारिश में भी न लोगों का जोश कम हुआ और न ही इस रोड शो की भव्यता। कोई बाइक-स्कूटी, जीप-कार से, तो कोई पैदल ही डॉ. राजेश्वर सिंह के रोड शो में शामिल हुआ।
इसके बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ने विद्यावती द्वितीय वार्ड से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कौशलेंद्र द्विवेदी के समर्थन में रोड शो निकाला जिसमें लोगों का जोश चरम पर था। ऐसा भव्य नजारा कि लोग अपने घरों से निकलकर अपने विधायक का स्वागत में पुष्पवर्षा कर रहे तो वहीं हाथ जोड़कर डॉ. राजेश्वर सिंह ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। गाजे-बाजे के साथ निकले इस रोड शो में सरोजनीनगर विधायक ने जनता से सभी भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने नगर निकाय चुनाव को विकास की पहली कड़ी बताया और कहा कि युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा, वृद्धों का सम्मान और बच्चों की मुस्कान ही भाजपा का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभांवित कर रहे हैं। लखनऊ विकास पथ पर अग्रसर है, यह तीव्र गति से विकास करें इसके लिए हमें भाजपा को विजयी बनाना है। भाजपा मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल के पक्ष में वोट अपील करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सुषमा खर्कवाल को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों की समस्याओं की विधिवत जानकारी है, यह हमारा दायित्व है कि हमें उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आपका हर एक वोट लोकतंत्र की ताकत है, इसका इस्तेमाल करें, चुनाव के दिन हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने विद्यावती प्रथम वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रतिभा तिवारी के समर्थन में भी जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विद्यावती तृतीय वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला सिंह और सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी राम नरेश रावत के समर्थन में जनसभा भी की। अंत में डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ नवसृजित नगर पंचायत बंथरा में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और जनता से अध्यक्ष प्रत्याशी शांति देवी और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। इस जनसभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
आपका विधायक, आपके द्वार’ में सुनी जनसमस्याएं
डॉ. राजेश्वर चुनाव भले ही आगामी चुनाव प्रचार में व्यस्त है लेकिन वो अपने कर्तव्यों को नहीं भूले। रविवार को ग्राम माती में जनता की समस्या के निवारण के लिए ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर लगाया गया। इसमें जनता की समस्याओं को सुनाकर निवारण का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। साथ ही लोगों के विकास संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये गये। ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 में सर्वाधिक अंक पाने वाली दो मेधावी छात्राओं मुस्कान गौतम व नेहा कनौजिया तथा दो मेधावी छात्रों अविनाश गौतम व रुद्रदमन सिंह को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।