राजनीति

मन की बात कार्यक्रम लोगों के मन से जुड़ा है: कमलेश मिश्र

प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए लोगों में दिखा उत्साह
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को लखनऊ की विधानसभा सरोजनीनगर, वार्ड नं0 60 विद्यावती के बूथ संख्या 404 पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्र ने मण्ड़ल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, मण्ड़ल प्रभारी एसपी तिवारी, सेक्टर संयोजक प्रषान्त दीक्षित, बूथ अध्यक्ष संजय तिवारी भाजपा पार्शद प्रत्याषी श्रीमती निर्मला सिंह, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह वार्ड प्रभारी अभिशेक पाण्डेय, वार्ड प्रभारी महिला मोर्चा श्रद्धा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह, डा. प्रियंका मौर्या, मनोज त्रिवेदी सहित सभी मण्ड़ल पदाधिकारीयों, बूथ पदाधिकारीयों तथा बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों सहित वरिष्ठजनों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना।
और उन्होने कहा मन की बात का प्रत्येक संस्करण अपने आप में एक नई जानकारी और प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात का कार्यक्रम यह सीधे लोगों के मन से जुड़ा रहा है। और मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से ऐसी विभूतियां देश के सामने आई जो सामाजिक तथा देश हित में श्रेष्ठ कार्य कर रही थी परन्तु वह गुमनामी की जिन्दगी जी रही थी। ऐसे लोगो से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जब वार्ता करते है। तब उन कार्य करने वाले लोगो का हौंसला सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की बात हो,स्वच्छ भारत आन्दोलन की बात हो, खादी के प्रति प्रेम, हो या प्रकृति की बात हो, आजादी का अमृत महोत्सव हो, या फिर अमृत सरोवर की बात हो, मन की बात जिस भी विशय से जुड़ा वह जन आन्दोलन बन गया। प्रधानमंत्री जी ने कहा मन की बात मेरे लिए दुसरे के गुणों की पूजा करने की तरह ही रहा है। आज मन की बात के 100वेें संस्करण पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सभी श्रोताओं को दिल से कोटी-कोटी धन्यवाद देते हुए कहा की आप सब बधाईं के पात्र है। आप सब श्रोताओं के माध्यम से ही यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बना।
वहीं क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी आकाश मिश्रा मोंटी ने कहा कि हमे अच्छी और ज्ञानवर्धक बात और गुण हमेशा सीखने का प्रयास करते रहना चाहिए फिर सामने चाहें हमारे साथ का व्यक्ति हो या विरोधी हो।
Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button