माफिया अतीक अहमद का बेटा असद व सूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली से पुलिस कर रही थी पीछा
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
प्रयागराज। झांसी के परीछा डैम से कुछ दूर एक मोटरसाइकिल पड़ी है। उसके पास ही दो लोगों की लाश पड़ी है। आसपास खून के छींटे हैं। सफेद और काले रंग के कुर्ते में दो लोगों का शव आसपास ही पड़ा है। सफेद रंग के कुर्ता पहने शख्स के हाथ में एक पिस्तौल है। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि 5 लाख के इनामी बदमाश थे। यूपी की एसटीएफ पिछले 49 दिन से इसके पीछे पड़ी थी। माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। उसके साथ शूटर गुलाम भी थी। दोनों यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है।
दिल्ली से पुलिस कर रही थी पीछा
बताया जा रहा है कि यूपी की एसटीएफ दिल्ली से ही असद का पीछा कर रही थी। जैसे ही वह झांसी के पास घिरा यूपी पुलिस ने उसे ललकारा। असद के साथ शूटर गुलाम भी था। बताया जा रहा है कि दोनों जब घिर गए तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसे बाद जवाबी कार्रवाई में 5-5 लाख के इनामी दोनों अपराधी मारे गए।
डिस्कवर बाइक, हाथ में पिस्तौल और नाक से खून
सफेद कुर्ता पायजामा और हवाई चप्पल पहने असद के हाथ में पिस्तौल दिख रही है। उसके निर्जीव शरीर के पास ही डिस्कवर बाइक पड़ी है। इसे देखकर लग रहा है कि एनकाउंटर के वक्त असद ने भागने की कोशिश की होगी। बाइक की दूसरी तरफ गुलाम का शव पड़ा है। उसने काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं है।