सेहत
अगले 10 से 12 दिनों तक तेजी से बढ़ेंगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा अपडेट
देश के कई हिस्सों में भले ही कोविड के मामले बढ़ रहे हों, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है।
लखनऊ। देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को ही देशभर में 7830 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि सरकार ने कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, कोरोना का नया वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इस सबके बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 10-12 दिन अहम होने वाले हैं. कारण, इस अंतराल में कोविड के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि इसके बाद आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जाएगी।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में एक बार फिर महामारी फैलने लगी है. अगले 10-12 दिनों तक मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसके बाद केस कम होने लगेंगे. भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा कम है और उम्मीद है कि ये आंकड़ा कम ही रहेगा. क्योंकि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि नए वैरिएंट XBB.1.16 की वजह से हो रहे हैं, जो कि ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि XBB.1.16 की संक्रमण दर इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गई है, हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है।
ओमिक्रॉन का वैरिएंट है XBB.1.16
बता दें कि XBB.1.16 कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, XBB.1.16, XBB.1.5 से अधिक तेजी से फैल सकता है. यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है, हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है, ऐसे में कोरोना के मामलों में भी इजाफा हुआ है।
क्या हैं XBB.1.16 के लक्षण?
XBB.1.16 के लक्षण ओमिक्रॉन के बाकी वैरिएंट्स की तरह ही हैं जिसमें बुखार, खांसी, सर्दी, नाक बहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, कभी-कभी पेट दर्द और दस्त होते हैं, इनमें ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा सकता है और केवल गंभीर स्थिति में ही अस्पताल ले जाने की जरूरत होती है।
XBB.1.16 का भी हो चुका है म्यूटेशन
ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 में म्यूटेशन हो गया है. अब इसका एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 सामने आ गया है. भारत में कोरोना के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाली INSACOG ने बताया कि म्यूटेटेड सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 के 234 मामले सामने आए हैं. इस नए सब-वैरिएंट के मामले दिल्ली, गुजरात और हरियाणा समेत 13 राज्यों में मामले सामने आए हैं।
कितना खतरनाक है XBB.1.16.1?
अभी तक फिलहाल इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि XBB.1.16.1 ज्यादा गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है या नहीं. पिछले साल ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB सामने आया था. इसी में म्यूटेशन की वजह से XBB.1.16 और XBB.1.16.1 निकलकर आए हैं. भारत में ही अब तक ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा सब-वैरिएंट सामने आ चुके हैं. इनमें से 90 फीसदी XBB हैं।
क्या अलग हैं लक्षण?
INSACOG ने बताया कि भारत में अभी कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 38.2 फीसदी मामले XBB.1.16 सब-वैरिएंट के हैं. XBB.1.16 के लक्षण भी ओमिक्रॉन के बाकी सब-वैरिएंट्स की तरह ही हैं. इसके लक्षणों में भी बुखार, सर्दी-खांसी, नाक बहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द और दस्त शामिल हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि ये ज्यादा गंभीर नहीं है. ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा सकता है और केवल गंभीर स्थिति में ही अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है।