अपराध

रिश्वतखोर पंचायत सचिव को बचाने में लगे सफेदपोश व अधिकारी, रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल

मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, हफ्तो बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

ऑडियो के कुछ अंश

  • हम प्रधान को कुछ समझते नहीं हैं
  • किसी से चर्चा ना हो चुपचाप कहीं से ₹500 और ले आओ 
  • और पैसे नहीं है तो हम क्या करें कहीं और से काम करवाओ

लखनऊ। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की बानगी आए दिन देखने को मिल रही हैं। लगातार लोकायुक्त जैसी संस्थाओं के शिकंजे में एक से बढ़कर एक धन कुबेर सामने आते जा रहे हैं। इसके बाद भी घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।

ताजा मामला लखनऊ जिले के सरोजिनी नगर की ग्राम पंचायत पहाड़पुर का है। जहां पंचायत सचिव हितग्राहियों से पांच सौ रुपये की मांग करता साफ ऑडियो में सुनाई दे रहा है। इस घूसखोरी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो में पंचायत सचिव आरडी शुक्ला हितग्राही से साफ साफ कह रहा है कि किसी से चर्चा ना हो चुपचाप कहीं से ₹500 और ले आओ इस पर हितग्राही बोलता है साहब हमारे पास और पैसे नहीं है, ₹100 पेट्रोल डलवाने के लिए बचे हैं, फिर भी पंचायत सचिव बात नहीं मानता और कहता है, और पैसे नहीं है तो हम क्या करें एटीएम से निकाल कर ले आओ, और किसी से चर्चा मत करना। हम ग्राम प्रधान को कुछ नहीं समझते।

सूत्रों द्वारा पता चला है कि ये मामला करीब 15 दिन पहले का है जिसकी जांच भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कर के ऊपर तक रिपोर्ट भेज दी गई, लेकिन सूत्रों की माने तो एक क्षेत्रीय नेता के दबाव में इस भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button