डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर की 10 सड़कों का शिलान्यास
महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिया 5 लाख और 10 कंप्यूटर की सौगात
स्कूलों में उत्कृष्ट एवं रोजगारपरक शिक्षा के साथ खेल संसाधन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता: डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ। सड़क किसी भी क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधा होने के साथ-साथ आधुनिक व प्रगतिशील होने का सबूत होती है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से क्षेत्र में मजबूत सड़कों पर सरपट गाड़ियां दौड़ रही है जो इस विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार को बयां कर रही हैं। इसी रफ्तार को बढ़ावा देते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक बार फिर अपने क्षेत्र को कई नई सड़कों की सौगात दी।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने सरोजनीनगर प्रथम वार्ड, हिंदी नगर वार्ड, विद्यावती प्रथम, द्वितीय व तृतीय वार्ड, शारदानगर प्रथम व द्वितीय वार्ड, इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड, खरिका प्रथम वार्ड में 1.30 करोड़ की लागत से 10 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर में विभिन्न मदों से 66 नई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली तथा 88 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति पर है।
इस कार्यक्रम से पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय के वार्षिक क्रीडा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच डॉ. राजेश्वर सिंह ने खेलों के संसाधन बढ़ाने और जिम की स्थापना के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपये देने का आश्वासन दिया और महाविद्यालय में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से बेटियों को आधुनिक शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 10 कंप्यूटर भी दिलाने का आश्वासन दिया।
सड़कों के उद्घाटन के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने बताया कि क्षेत्र के 193 प्राथमिक विद्यालयों में सीएसआर के माध्यम से झूल लगवाए जा रहे हैं। क्षेत्र में 19 डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। अब तक बेटियों के 3 कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाई गई है बाकियों में भी स्थापित की जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों के बलिदानों का परिणाम है कि हमें एक आजाद भारत की विरासत मिली है। अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि इस विरासत को आगे बढ़ाए और भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करें। इसके लिए हमारा कर्तव्य है कि युवाओं व बच्चों को अधिक सशक्त बनाएं। युवाओं को कौशल विकास कर उन्हें रोजगार दिलाना है।
उन्होंने मातृशक्ति को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाना है, क्षेत्र के 400 स्वयं सहायता समूहों को 3 से 5 हजार सिलाई मशीनें उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, महिलाओं की ट्रेनिंग करवाने तथा उन्हें कार्य दिलाने का भी मेरा प्रयास निरंतर जारी है। आज महिलाओं का देश की अर्थव्यवस्था में 18 प्रतिशत योगदान है, जब यह आंकड़ा 50 प्रतिशत होगा तो हिंदुस्तान विश्व का सबसे मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली पोल से जुड़ी 60 से अधिक शिकायतों मिली थी जिसका निदान किया जा चुका है। 2024 तक हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का भाजपा का लक्ष्य है, सरोजनीनगर में इसके लिए 230 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है जिससे कार्य जारी है।
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि वृद्धजनों के लिए ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ निरंतर चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य है सरोजनीनगर के सभी वृद्धजनों को रामलला के दर्शन नि:शुल्क करवाना। इस दौरान उनके खाने पीने से लेकर सुविधाजनक आवागमन का पूरा ध्यान टीम द्वारा रखा जाता है। सरोजनीनगर का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है जिस पर निरंतर कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर के विकास से संबंधित 82 प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। ये सभी प्रोजेक्ट आगामी पांच सालों में जमीन पर दिखाई देंगे। सरोजनीनगर को देश का आदर्श व सर्वोत्तम विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य है। इस दौरान पार्षद विनोद कुमार मौर्य, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पार्षद राजन मिश्रा, पार्षद रामनरेश के साथ साथ पार्टी पदाधिकारी, मंडलध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
शुक्रवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) भवन में अयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया। इस सेमिनार में लखनऊ के नामी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने धन-शोधन निवारण अधिनियम से जुड़े कई मामलों जैसे सत्यम स्कैम, मनरेगा फंड स्कैम, हवाला स्कैंडल, शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड बैंक फ्रॉड केस, पुणे बिजनेसमैन हुसैन अली खान मनी लॉन्ड्रिंग केस, बंगाल में पशु तस्करी का मामला, कार्ति चिदंबरम वीजा घोटाला का जिक्र किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने सीए पेशे में होने वाली जटिलताओं पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के ऐसे मामलों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को संवेदनशील होना चाहिए, उन्हें आर्थिक अपराध से जुड़े कानूनों व अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए। इस दौरान ईडी के पूर्व उप-कानूनी सलाहकार एसी सिंह भी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में सीए आशीष पाठक, सीए पवन धवन, सीए अशोक सेठ समेत कई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स व सीए के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बच्चों से मिलने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। शुक्रवार को डॉ.राजेश्वर सिंह ने अर्जुन गंज स्थित तिरुपति मांटेसरी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इसके अलावा डॉ. सिंह ने बताया कि जल्द ही सरोजनीनगर में एक काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत होने जा रही है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को स्टडी मैटिरियल, परीक्षा संबंधित सलाह-परामर्श आदि सुविधा-संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों—कॉलेजों में स्पोर्ट्स/पीटी/योगा की अनिवार्य कक्षा के लिए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांग की है।
डॉ. सिंह ने कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक समय खेलकूद में बीताना चाहिए। कोरोना काल में बच्चों का मोबाइल व टीवी देखने का समय बढ़ गया है। मोबाइल देखने का समय 3 घंटा 7 मिनट से बढ़कर 4 घंटा हो गया है वहीं मोबाइल का समय ढाई घंटे से बढ़कर 4 घंटे के करीब हो गया है। इसके कारण बच्चों में मोटापे की समस्या बढ़ रही है।
इस समस्या से निपटने की लिए आवश्यक है कि बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय स्पोर्ट्स खेलने व क्रिएटिव चीजें करने में व्यतीत करें। भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा युवा हैं। देश में युवाओं की संख्या दुनिया के पांचवे सबसे बड़े देश के बराबर है। हमें अपने युवाओं को स्वस्थ्य रखना है। इसके लिए जरूरी है कि हम बच्चों और युवाओं को खेल के लिये प्रेरित करें।
आगे डॉ. सिंह ने कहा कि युवाओं को इनोवेटिव व क्रिएटिव बनना है। नित नए आविष्कार करने हैं और देश को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है। इसके अलावा यहां उन्होंने बच्चों आने वाली चुनौतियों से अवगत कराते हुए समाधान भी सुझाए।