सेहत

स्वास्थ्य जागरूकता के शिविर में लोगों ने कराई जांच

कैंप में बेसिक टेस्ट जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्सियम, थायराइड आदि की जांच 10 रुपए से 60 रुपए तक में की गई।

 

लखनऊ। द पाथ ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन देवा रोड स्थित बीसीसी ग्रीन्स में किया गया। कैंप में बेसिक टेस्ट जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्सियम, थायराइड आदि की जांच 10 रुपए से 60 रुपए तक में की गई। साथ ही अन्य चेकअप एवं परीक्षण भारी डिस्काउंट के साथ किए गए। सभी खून की जांचें डॉ लाल पैथ लैब के द्वारा कराई गई।

https://youtu.be/OKLevKEEoxk?si=R3pJjlp9baKMkAvo

इस मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने बढ़चढकर भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। संस्था की अध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का आयोजन करने का प्रमुख उद्देश्य लोगो में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना है। संस्था के सचिव विनीत श्रीवास्तव ने कहा कि लोग अपनी लाइफ में इतना व्यस्त है कि अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते है जो कि आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बनता है। इस तरह के कैंप लोगो को अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक करते है। इस मौके पर संस्था की उपाध्यक्ष अंजलि, कोषाध्यक्ष नितिश श्रीवास्तव, डॉ लाल पैथलैब से निर्मल, बीसीसी सोसायटी के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button