उत्तर प्रदेश

आगरा में क्षत्रियों की हुंकार, दो लाख सें अधिक भीड़, 500 जगह बैरिकेडिंग, 10 हजार PAC और पुलिस जवान तैनात, सपा सांसद के घर के सभी रास्ते सील

हंगामे की जड़ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का एक बयान है, जिसमें उन्होंने संसद में राणा सांगा को “गद्दार” बताया था।

आगरा (करण वाणी, न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन जारी है। इसमें देशभर से हजारों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। रैली शनिवार (12 अप्रैल) दोपहर तलवार लहराकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी की। दो लाख से अधिक लोग पहुँचने का दावा है

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए करणी सेना ने आगरा के गढ़ी रामी स्थित 50 बीघे में पंडाल बनाया है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। पुलिस को देख करणी सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलना पड़ा। 

Snapsave.app_-_yVX2mBoVmx22qRRg

सपा सांसद के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा 

पुलिस को आशंका है कि करणी सेना के कार्यकर्ता राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर धावा बोल सकते हैं। इसलिए रास्ते में 500 जगह बैरिकेडिंग की गई है। सड़कों पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए हैं। 10 हजार PAC और पुलिस जवान तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button