लखनऊ

महासंग्राम यात्रा निकालने पर अडिग क्षत्रिय संगठनों के हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार

महाराणा सांगा पर सपा सांसद की अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रियों संगठनों ने दी गिरफ्तारी

क्षत्रिय समन्वय समिति के आह्वान पर संगठनों ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया, संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा-क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के 25 से अधिक संगठनों ने भाग लिया

लखनऊ (करण वाणी, न्यूज़)। महाराणा सांगा के प्रति सपा सांसद रामजीलाल सुमन की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के आह्वान पर प्रदेश के सभी क्षत्रिय संगठनों ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। महासंग्राम यात्रा निकालने पर अडिग क्षत्रिय संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें प्रदीप सिंह बब्बू, अवनीश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह रघुवंशी, उमाशंकर सिंह, रमेश रघुवंशी, अजय त्रिपाठी मुन्ना, कृष्ण प्रताप सिंह, धनंजय सिंह राणा, विकास शाही, अमित राजपूत सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति के संयोजक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के सभी 25 से अधिक संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विरोध को दलित बनाम राजपूत बनाने का कुचक्र समाजवादी पार्टी द्वारा किया जा रहा है, जबकि राणा सांगा सिर्फ़ एक जाति के नहीं वरन पूरे राष्ट्र के गौरव हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि बताया कि विरोध का यह क्रम पूरे प्रदेश में अनवरत चलता रहेगा जब तक रामजी लाल सुमन माफी नहीं माँगेंगे।

विरोध प्रदर्शन में प्रदीप सिंह बब्बू,अवनीश सिंह के अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाह, प्रदेश अध्यक्ष युवा भूपेन्द्र सिंह, राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के राम मूर्ति सिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी, भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रमुख अनिल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज भदौरिया, अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के लालजी सिंह, माँ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राघवेंद्र सिंह राजू, राजपुतना महासभा के अध्यक्ष एके सिंह, क्षत्रिय कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, युवा क्षत्रिय महासभा सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष करुणेश सिंह, यूपी सिंह, कैलाश सिंह कछवाह, आदित्य सिंह राणा, जितेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, आशीष सिंह, आलोक सिंह, अजीत प्रताप सिंह, अमृत सिंह, राजपूताना महासभा के विक्रम बीर सिंह, हरिशंकर सिंह, अमरेश सिंह, अरुण सिंह, अरविंद मोहन सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, कार्तिक सिंह, किरण सिंह विक्की, डॉ.एसपी सिंह, रघुनाथ सिंह भदौरिया, शिव शंकर सिंह, सर्वेश सिंह, संजीव सिंह, सूरज सिंह, अभिराज सिंह चौहान, बीएल सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button