राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति ने की कार्रवाई की मांग
अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी का किया विरोध, कार्रवाई की माँग।

सरोजनीनगर लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा भारत के शिरोमणि राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रियों में आक्रोश है। इसी क्रम में अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति द्वारा बैठक की गई। जिसमें सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को वापस लेने या फिर पार्टी के द्वारा सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। शुक्रवार को अठ्ठैइसा क्षत्रिय चेतना समिति लखनऊ की आपात बैठक डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके निज निवास दादूपुर बंथरा में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व सम्मति से सपा सांसद द्वारा मेवाड़ गौरव क्षत्रिय कुल भूषण देशभक्त राणा सांगा के विषय में अमर्यादित एवं अपमानजनक वक्तव्य की निंदा की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सांसद के विरुद्ध तुरंत प्रभावी कार्यवाही करें। अन्यथा क्षत्रिय समाज महाराणा सांगा के खिलाफ़ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सांसद के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस बैठक में अध्यक्ष डा दिनेश कुमार सिंह,डा जय सिंह, अशोक सिंह व कप्तान सिंह के अतिरिक्त क्षत्रिय समाज के अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर युवा कवि शिव कुमार सिंह ने शर्म नहीं आई उनको जिसने सांगा को बदनाम किया, बाबर की औलादों ने कैसे उनका अपमान किया, कविता के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की।