लखनऊसेहत

आर.ए.वी स्पार्टन्स टीम ने जीता गोल्फ नेशनल चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुक़ाबला, टीम मलीगेटर्स दूसरे स्थान पर

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ए.आर मसूदी ने सभी विजेताओं को किया सम्मानित

द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में द पाल्मस गोल्फ नेशनल चैंपियनशिप 2025 का का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों सहित क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया।

लखनऊ। द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में “द पाल्मस गोल्फ नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025 का फाइनल राउंड हुआ जिसमें 14 टीमों के 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें क्लोजेस्ट टू द पिन होल नंबर- 3 में पहले दिन के विजेता कर्नल विनीत सौरभ और दूसरे दिन के विजेता मनोज शुक्ला रहे।

स्ट्रेटेस्ट ड्राइव में पहले दिन के विजेता शिव प्रसाद और दूसरे दिन की विजेता श्रीमती श्रृष्टि धवन राठौड़ रही।

लांगेस्ट ड्राइव में पहले दिन के विजेता अनुज दुबे और दूसरे दिन के विजेता कार्तिक लोहमी रहे।

दो दिन के प्रदर्शन के आधार पर टीम मलीगेटर्स ने 432 अंक प्राप्त कर उपविजेता बनें और ट्रॉफी के साथ नकद इनाम 50000/- जीते। वहीं टीम आर.ए.वी स्पार्टन्स ने 430 अंक प्राप्त कर विजेता रहते और ट्रॉफी के साथ 75000/- रुपए का नकद पुरस्कार जीता।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति  ए.आर मसूदी ने सभी विजेता, उपविजेता तथा विशेष श्रेणी के पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए न्यायमूर्ति मसूदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लखनऊ में गोल्फ की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्थानीय एवं बाहर की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आशा है भविष्य में और भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी वहीं साथ ही उन्होंने विजेता टीम के साथ खेल में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों व आयोजकों को भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

न्यायमूर्ति श्री मसूदी को पूर्व आई.ए.एस एसके सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं क्लब के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह तलवार ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त हुए भविष्य में और भी अच्छी प्रतियोगिताएं कराने का आश्वासन दिया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button