
पंकज सिंह चौहान
लखनऊ। द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में “द पाल्मस गोल्फ नेशनल टीम चैंपियनशिप 2025” का शुभारंभ क्लब के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह तलवार ने किया।
इस आयोजन में देश के कई राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। चैंपियनशिप में कुल 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें स्थानीय टीमों के अलावा रायबरेली, गोरखपुर, दिल्ली और मुंबई की टीमें शामिल है।
गोल्फ ऑपरेशन के प्रबंधक राम मिलन ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुए खेल में कुल 56 गोल्फरों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और रविवार को भी इतने ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, दोनों दिन के खेलों के आधार पर विजेता और उपविजेता घोषित किए जाएंगे। टूर्नामेंट का संचालन श्री जे ओजस और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर टेलर मेड कंपनी द्वारा अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया।
गोल्फ हमें बाहरीं हरियाली और ताज़ी हवा में ले जाता है: मंजीत तलवार
क्लब के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह तलवार ने कहा कि एक स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि जब आप गोल्फ खेलते हैं तो जाहिर है कि आप वह समय बाहर बिताएंगे और कोई भी गतिविधि जो आपको बाहर ले जाती है, आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। बाहर समय बिताने से आपको ताज़ी हवा और धूप जैसे फ़ायदे मिलेंगे। ताज़ी हवा आपके पाचन स्वास्थ्य, आपके रक्तचाप और हृदय गति को बेहतर बना सकती है। विटामिन डी के अवशोषण के माध्यम से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सीधी धूप में समय बिताना ज़रूरी है। इसके लिए गोल्फ़ खेल सबसे ज़्यादा सहायक है।