उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, यूपी वालों को वीजा के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा दिल्ली का चक्कर

सीएम योगी के ‘सुरक्षित, विकसित और सशक्त यूपी’ के संकल्पों से बदली प्रदेश की सूरत : डॉ. राजेश्वर सिंह
VFS ग्लोबल होगा यूपी के लिए गेटवे ऑफ वर्ल्ड : डॉ. राजेश्वर सिंहअब विदेश जाने के लिए वीजा बनवाना हुआ आसान, सीएम योगी ने की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस VFS वीजा सेंटर की शुरुआत
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जीआईएस-23 से पहले शनिवार को प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है, ऐसे में अब प्रदेशवासियों को वीजा के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, वह अपने ही प्रदेश में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे, दरअसल, योगी ने शनिवार को अपने आवास 5, कालिदास मार्ग पर वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्धाटन किया, इसी के साथ यहां से ऑस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे। 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर खुलने की प्रदेशवासियों के बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के शुरू होने से विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन करने की एक सरल प्रक्रिया प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी. आज के समय में हम तकनीक का उपयोग करके ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को थोड़े ही प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ वर्षों के दौरान देश के अंदर व्यापक बदलाव लाने का जो कार्य किया है आज उसके परिणाम हम सबके सामने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीजा और पासपोर्ट को लेकर खासतौर पर एक कॉमनमैन को इमरजेंसी के समय उसे जो परेशानियां होती थी उन सब से मुक्ति दिलायी है।

वही इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह प्रदेश में वीएसी और हॉस्पिटैलिटी स्किलिंग एकेडमी की स्थापना करने के लिए वीएफएस ग्लोबल के सीईओ जुबिन करकरिया का आभार व्यक्त किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वीजा एप्लीकेशन सेंटर में प्रतिवर्ष 1.2 लाख आवेदनों को प्रोसेस करने की क्षमता होगी। लखनऊ में वीएसी और हॉस्पिटैलिटी स्किलिंग एकेडमी की स्थापना युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। इसमें ट्रेनिंग लेकर प्रदेश के युवा विदेशों में जाकर नया अनुभव हासिल करेंगे। यूपी के लिए VFS ग्लोबल गेटवे ऑफ वर्ल्ड के रुप में कार्य करेगा।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का प्रदेश है। काशी, अयोध्या, मथुरा जैसे प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थान यूपी में हैं। उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की जनसंख्या वाला प्रदेश है। प्रदेश की आबादी पूरे यूरोप की जनसंख्या की आधी आबादी के बराबर है। प्रदेश का क्षेत्रफल यूनाइटेड किंगडम से भी बड़ा है।

उन्होंने यूपी को पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर साल यहां 10 करोड़ 70 लाख से अधिक पर्यटक और 50 हजार से अधिक विदेश पर्यटक यहां आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है।
डॉ. सिंह ने यूपी को व्यापार की दृष्टि से निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बताया। उन्होंने कहा कि अब यहां विदेश से निवेशक आ रहे हैं और व्यापार कर रहे है। पिछले 6 वर्षों में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का कायाकल्प किया है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई, अपराध में कमी आई है। 64000 अपराधी गैंगस्टर व अन्य धाराओं में गिरफ्तार हुए है, माफिया व अपराधियों की 8,0000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त हुई है, लगभग 200 कुख्यात अपराधी मुठभेड़ों में मारे गये।

सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित प्रदेश बन चुका है। गुड गवर्नेंस के मामले में यूपी नंबर 1 पर है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी 14 से 2 स्थान पर पहुंच गया है। भारत की दूसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यूपी है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ रही है।
डॉ. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लैंड ऑफ ऑरपट्यूनिटी यानि अवसरों की भूमि है। यहां रोजाना नवीन अवसरों को नए-नए द्वारा खुल रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में कार्य करना मेरे लिए सौभाग्यपूर्ण है। यहां सीएम योगी प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी का विजन एंड मिशन सुरक्षित, विकसित और सशक्त यूपी है। उनकी प्रतिबद्धता से ही प्रदेश उन्नति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है। विधवाओं-वृद्धों के लिए पेंशन दी जा रही है, युवाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। गरीब, कमजोर और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कार्य कर रहे है। कोविड काल में जब सीएम योगी को कोरोना हो गया, तब भी वो बिना कोई अवकाश लिए जनता की रक्षा करते रहे।
कार्यक्रम में पुर्तगाल राजदूत डॉ. रुई अल्बर्टो कार्वलो बचेइरा, क्रोएशिया राजदूत पीटर ल्जुबिसिक और माल्टा उच्चायुक्त रयूबें गुची के साथ साथ मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, डीजीपी डीएस चौहान, अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद समेत कई व्यवसायी और राजनेता उपस्थित रहे।