अपराध

कमीशन के चक्कर में सचिव ने रोका अंत्येष्टि स्थल का कार्य, प्रधान ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव अरविंद साहू पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, अंत्येष्टि स्थल व अन्य विकास कार्यों के लिए पंचायत सचिव 20 से 25 पर्सेंट कमीशन की कर रहे माँग।

लखनऊ (करण वाणी, न्यूज़ )। कहते हैं कि शव यात्रा में शामिल लोग जब अंत्येष्टि स्थल में कुछ पल बिताते हैं तो उनको आभास होता है कि जिस मोह माया के चक्कर में हम पड़े हैं वह यहीं पड़ी रह जाएगी । इसलिए हाय तौबा की क्या जरुरत है लेकिन सरोजनीनगर में ग्राम पंचायत पहाड़पुर के पंचायत सचिव अरविंद साहू ने कमीशन के चक्कर में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य रोक दिया।

लखनऊ जनपद के विकासखंड सरोजनी नगर के ग्राम सभा पहाड़पुर के ग्राम प्रधान रंजीत कुमार ने सीडीओ लखनऊ को दिये शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम सभा में तैनात सचिव अरविंद साहू मनमाने तरीके से धन उगाही कर रहे हैं। तथा किये गए विकास कार्यों के पेमेंट में 20% से 50% तक की मांग करते हैं , मनमाना रकम नहीं देने पर आईडी बंद करने तथा कोई अन्य कार्य को न करने की धमकी देते हैं, बताते चलें की चर्चित सचिव अरविंद साहू अपनी कारस्तानी के लिए ब्लाक भर में मशहूर हैं।

परिवार रजिस्टर नक़ल देने के बदले सचिव ने माँगे 2500 रुपये

पहाड़पुर निवासी रामखेलावन ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पुत्र कमलेश की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी, परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने सचिव अरविन्द साहू के पास गया अरविन्द साहू पिछले 15 दिनों से परिवार रजिस्टर की नकल बनाने के नाम पर दौड़ा रहे हैं काफी परेशान कर चुके हैं और सचिव अरविन्द साहू द्वारा जो भी कागज मांगे गये थे वह दे चुका हूँ । लेकिन परिवार रजिस्टर की नकल बनाने के लिए  सचिव अरविन्द साहू 2,500/- रुपये की रिश्वत माँग रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक सचिव कि पैठ बड़े अधिकारियों से होने से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button