विष्णु महायज्ञ व भागवत कथा के पहले निकली गई भव्य कलश यात्रा कलश यात्रा
सरोजनी नगर के पहाड़पुर गांव में 4 नवम्बर से होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ और भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई
लखनऊ। सरोजनी नगर के पहाड़पुर गांव में 4 नवम्बर से राहुल पांडे के संयोजन में होने वाले सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ और भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई। इसमें तमाम श्रद्धालु महिला, पुरुषों और युवतियों ने भाग लिया। साईं नदी से जल भरकर लाने के बाद कलशों को यज्ञशाला में स्थापित करते हुए वेदीरचना और वेदीपूजन किया गया।
यज्ञाचार्य पं. श्री अजयेश्वरानन्द मिश्र के सहयोग से कलश वितरित किए गए। इसके बाद वहां से रथ, पैदल और गाड़ियों पर सवार होकर कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष और युवतियां बनी के श्री रेतेश्वर मंदिर मंदिर पहुँचे, वहां मंत्रोच्चार के साथ सभी ने सई नदी से कलशों में जल भरा। इसके बाद शाम को वापस यज्ञशाला पहुंचे जहां मंडप प्रवेश कराने के साथ ही कलशों को स्थापित किया गया। यज्ञाचार्य ने मुख्य यजमान प्रभात पांडे व उनकी पत्नी अंजलि पाण्डेय व अन्य लोगों से वेदीरचना व वेदीपूजन कराया। यहां 10 नवंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यज्ञ और शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा तथा प्रवचन होगा। 11 नवम्बर को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ इसका समापन होगा।