पहाड़पुर में हिंसक जानवर का आतंक, गाय के बछड़ों और कुत्ते को बनाया शिकार, गांव में दहशत का माहौल
पहाड़पुर गाँव में पिछले कई दिनों से हिंसक जंगली जानवर ने आतंक मचाया हुआ है। इस हिंसक जानवर की आबादी क्षेत्र में आवाजाही होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
पंकज सिंह चौहान /करण वाणी, न्यूज़
लखनऊ। सरोजनी नगर के पहाड़पुर गाँव में पिछले कई दिनों से हिंसक जंगली जानवर ने आतंक मचाया हुआ है। इस हिंसक जानवर की आबादी क्षेत्र में आवाजाही होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। रात को इस जानवर ने गांव में बंसीधर पांडे के घर में बंधी गाय के बछड़े पर हमला कर उसकी गर्दन फाड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया, घनश्याम पाण्डे ने बताया सुबह जब गाय को चारा देने के लिए उठा तो देखा की गाया का बच्चा खुंटे के पास मृत पड़ा है और और उसकी गर्दन में बहुत बड़ा घाव है इतना सब देख वह हक्का बक्का रह गए। उन्होंने बताया कि कई दिनों से गाँव में इस जंगली जानवर का आतंक है कुछ दिन पहले भी हमारी एक गाय के बछड़े को इस जंगली जानवर ने मार डाला था और आज फिर एक गाय के बछड़े को नोचकर खा डाला। वहीं ग्रामीणों ने बताया जंगली जानवरों के आतंक से गाँव में भय का माहौल कायम है। जंगली जानवर 2 गाय के बछड़े और एक कुत्ते को अपना शिकार बना चुके हैं।
वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की खबर वन विभाग को दी, जहां जंगली जानवर की खबर मिलते ही वन विभाग सें क्षेत्रीय फ़ॉरेस्ट इंस्पेक्टर गांव पहुँचे और छानबीन की, उन्होंने किसी जंगली जानवर होने की बात कहकर गाँव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी और वहाँ से चले गए। वहीं, गाय के बछड़े पर जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास एक एक छोटी बाग है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई न ही कोई खूंखार जंगली जानवर इस बाग में रहता है, यह जंगली जानवर कौन है, जिसने बछड़े पर हमला किया है इसकी जानकारी नहीं है। ये जंगली जानवर अब तक पांच-छह जानवरों पर हमला कर चुका है। इस हिंसक जानवर का ग्रामीणों में भय बना हुआ।