ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग हादसे में अबतक 8 मौतें, चार साल पहले ही हुआ था निर्माण, खंभे में आ गई थी दरार
लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में शनिवार को जो तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, उसका निर्माण करीब चार साल पहले ही किया गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इस हादसे में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से तीन और शव निकाले जाने के बाद मौतों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जिला प्रशासन की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि तीन मंजिला जो इमारत गिरी है, उसका निर्माण करीब चार साल पहले ही किया गया था।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने मलबे से तीन और शव निकाले हैं, जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन ने बताया कि एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में की गई है. इससे पहले धीरज गुप्ता (48), पंकज तिवारी (40), अरुण सोनकर (28), राकेश लखनपाल (67) और जसप्रीत सिंह साहनी (41) के शव बरामद किए गए थे।
भारी बारिश के बाद हुआ हादसा
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे अब यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा हो. पुलिस ने कहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था और घटना के समय भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार शाम भारी बारिश के बाद करीब 4:45 बजे जब यह घटना घटी तो ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे. घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ग्राउंड फ्लोर पर था मोटर वर्कशॉप
अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटर वर्कशॉप और गोदाम, पहली मंजिल पर एक मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर एक कटलरी गोदाम था. मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और घायलों में शामिल आकाश सिंह ने कहा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी. उन्होंने कहा, “बारिश होने के कारण हम ग्राउंड फ्लोर पर आ गए थे. हमने देखा कि बिल्डिंग के एक खंभे में दरार आ गई थी. अचानक पूरी बिल्डिंग हमारे ऊपर गिर गई।
बता दें कि सरोजिनी नगर इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में बीते शनिवार को तीन मंजिला एक बिल्डिंग देखते ही देखते ढह गई. इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए, जिनमें से 28 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
जुनाब गंज निवासी धीरज गुप्ता की हादसे में हुई मौत
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर आठ व्यक्तियों की मौत हो गई। इस हादसे में 28 अन्य घायल हुए हैं जबकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, इस घटना में आठ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं जिन्हें राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य अब भी जारी है। इस हादसे में जुनाब गंज निवासी धीरज गुप्ता की भी मृत्यु हो गई, जानकारी के मुताबिक़ धीरज गुप्ता उस गोदाम में काम करते थे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल चाल
राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और आठ व्यक्तियों की मृत्यु पर सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया। हादसे की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैदी से तैनात हैं, राहत और बचाव के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। इस दौरान विधायक की टीम भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग करती नजर आयी।
विधायक ने बताया वे स्वयं जिला प्रशासन तथा लोकबंधु चिकित्सालय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। घायलों को सर्वोत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान डॉ. सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल कवलित हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद विधायक लोकबंधु चिकत्सालय भी पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना उन्हे सर्वोत्कृष्ट उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाए जाने हेतु चिकित्सालय CMS एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता की एवं घायलों के परिजनों को निजी व्यय से तात्कालिक आर्थिक सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई।