भारी बारिश में डटे रहें सीएचओ, मांगे पूरी नहीं हुई तो देशभर के सीएचओ कार्य बंद कर देंगे धरना
सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर (CHO) अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, CHO के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य ऑफिसर बीते बुधवार से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। रविवार को तेज बारिश के बीच प्रदर्शनकारी डटे रहें। तो वहीं शनिवार को धरने में शामिल महिला सीएचओ की तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया। पिछले पांच दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में महिला और पुरुष सीएचओ सभी शामिल है। हज़ारों सीएचओ एकजुट होकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहाँ मौजूद CHO ने बताया यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे देश के सीएचओ कार्य बंद कर धरने पर जायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया प्रदर्शन के दौरान खाने-पीने से लेकर बारिश से बचने की भी कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है। यह प्रदर्शन अनिश्चित कालीन है, तो लंबा चलेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होती।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की ये है मांगे
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी मांग को लेकर अब अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ चुके हैं। इस दौरान उनके द्वारा समान काम, समान वेतन निर्धारण, महंगाई भत्ता, नियमितीकरण, स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग की जा रही है। इसके अलावा उनके द्वारा अटेंडेंस मेनेजमेंट सिस्टम पर CHO की ऑनलाइन उपस्थिति तब न लागू करने की मांग है जब तक स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्माचिरियों पर लागू नहीं हो जाती है।