लखनऊ
ट्रक ने गार्ड को कुचला, मौके पर मौत

सरोजनीनगर लखनऊ। तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ट्रेलर ने एक कंपनी में गार्ड के पद पर काम कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंथरा थाने की पुलिस ने गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की रात लगभग 9 बजे राजकुमार उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम बिनई खेड़ा थाना पुरवा जनपद उन्नाव बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज में स्थित एपी याड में गार्ड की नौकरी करता था। राजकुमार जुनाबगंज पैदल कोई सामान लेने जा रहा था कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ट्रेलर ने बुरी तरीके से उसे कुचल दिया जिसकी वजह से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।