ऊर्जा मंत्री के दावे को हवा हवाई साबित कर रहे बनी पावर हाउस के लाइनमैन, रात भर गुल रही बिजली
रिकॉर्डतोड़ गर्मी में बनी पावर हाउस अंतर्गत पहाड़ पुर गाँव में सोमवार को रात भर लाइट नहीं आयी, उपभोक्ताओं का कहना है कि JE के कई बार कहने के बाद भी लाइनमैन ने नहीं ठीक की लाइट।
पंकज सिंह चौहान
लखनऊ। एक तरफ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा कह रहे हैं कि उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली दी जाए, किसी भी कीमत पर बिजली संकट न होने पाए, लेकिन ऊर्जा मंत्री के वादे और दावे खोखले साबित हो रहे हैं, प्रदेश के दूरदराज शहरी और ग्रामीण इलाकों की तो छोड़िए प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ही तमाम इलाके में ही बिजली संकट से लोग जूझ रहे हैं, वहीं बनी पावर हाउस के कर्मचारियों का ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के प्रति मनमाना रवैया बदल नहीं पा रहा है। जिससे इस बिजली उपकेंद्र से जुड़े फीडरों से संबंधित ग्रामीण उपभोक्ता लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैं। रिकॉर्डतोड़ गर्मी में बनी पावर हाउस के अंतर्गत पहाड़ पुर गाँव में सोमवार को रात भर लाइट नहीं आयी, लोगों का कहना है कई बार पावर हाउस फ़ोन करने के बाद भी लाइट ठीक नहीं की गई। जिससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि लाइट जाने के बाद बनी पावर हाउस के हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन किया गया लेकिन फ़ोन नहीं लगा, जैसे तैसे बनी पावर हाउस से संपर्क हुआ, वहाँ से किसी लाइनमैन का नंबर दिया गया, उपभोक्ताओं ने लाइनमैन को फ़ोन करके लाइट न आने की समस्या बतायी, उसके बाद लाइनमैन ने लाइट न ठीक करके अपना फ़ोन ही बंद कर दिया। जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की रात की नींद हराम हो गई।