योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही बंथरा पुलिस, धोखाधड़ी की एक शिकायत लेकर पीड़ित छह महीने से लगा रहा थाने के चक्कर
जुनाब गंज निवासी गिट्टी-मौरंग व्यवसायी महेन्द्र सिंह धोखाधड़ी की एक शिकायत लेकर क़रीब छह महीने से बंथरा थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, वही पीड़ित का आरोप है कि बंथरा थाने के दरोग़ा कृष्णपाल प्रार्थना पत्र से एक आरोपी का नाम हटाने का दबाव बना रहे।
पंकज सिंह चौहान
लखनऊ। योगी सरकार की जीरो टेलरेंश नीति पर बंथरा पुलिस खौलता हुआ पानी डाल रही है। जिसका परिणाम यह है पुलिस की करतूतों के कारण योगी सरकार की छबि लगातार धूमिल हो रही है।
मामला बंथरा थाना अंतर्गत जुनाब गंज निवासी गिट्टी–मौरंग व्यवसायी महेन्द्र सिंह का हैं, उन्होंने बताया कि बीते नवंबर माह में दिनेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को अखण्ड दीप इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड का एम०डी० बताकर हमसे गिट्टी ख़रीदने के लिए संपर्क किया, उसके कहने पर हमने अखंड दीप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड प्लांट पर गिट्टी भिजवा दी जिसका पेमेंट एक लाख 24 हज़ार रुपये के आसपास था जो हड़प लिया गया। इसकी शिकायत क़रीब छह महीने पहले बंथरा थाने में की गई थी, जिसकी जाँच बंथरा थाने के दरोग़ा कृष्णपाल कर रहे हैं लेकिन छह महीने में दरोग़ा ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की छह महीनों में पीड़ित को सैकड़ों चक्कर थाने के लगाने पड़े लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला और न ही अभी तक मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया।
पीड़ित पर दबाव बना रहा दरोग़ा कृष्णपाल
पीड़ित महेन्द्र सिंह का कहना है कि छह महीने से बंथरा थाने के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन अभी तक हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं अब क़रीब छह महीने बीत जाने के बाद दरोग़ा कृष्णपाल प्रार्थना पत्र से अखंड दीप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का नाम हटाकर दोबारा प्रार्थना पत्र देने की बात कर रहे हैं। दरोग़ा कृष्णपाल पीड़ित पर दबाव बनाकर अखंड दीप इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का नाम प्रार्थना पत्र से हटाना चाहता है।