स्व. डॉ सरोज पांडे की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
फतेहपुर, बाराबंकी। पुराण वाचसपति पंडित मुन्नूराम पांडे आध्यात्मिक ट्रस्ट आफ भारत तथा ग्लोबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में डॉक्टर सरोज पांडे की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम चंदूरा, मोहम्मदपुर खाला में आयोजित किया गया। लखनऊ से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवाइयां भी प्राप्त की। आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, दन्त चिकित्सा एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया। इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा की चिकित्सक डॉ शिखा गुप्ता, ग्लोबल टच इंटरनेशनल के डा आनंद प्रकाश सक्सेना डा गौरव चंद्रा, डा स्वाति अग्रवाल, डा अनुज महेश्वरी एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी अपनी सेवाएं ग्रामीणों को प्रदान की।
कार्यक्रम के संयोजक अनुपम पांडे ने बताया कि इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर अब लगातार गांव गांव में आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ संजीव कुमार पांडे ने आए हुए समस्त चिकित्सा विशेषज्ञों एवं जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इंदु प्रकाश पांडे एवं अन्य समाजसेवी गण भी उपस्थित रहे।