उत्तर प्रदेश
वक्त लाइब्रेरी का लगातार तीसरे साल उत्तर प्रदेश बोर्ड में गोरखपुर जिले में लहराया परचम
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी UP बोर्ड के रिजल्ट में संस्था के सभी छात्र सफल घोषित हुए, संस्था की छात्रा सृजल मौर्य ने 10वा स्थान लाकर संस्था को शीर्ष स्थान दिलाया। साथ ही साथ कुल छात्र में से 45 छात्रों के 85 प्रतिशत अंक से अधिक आए जिसमे अनुष्का पारुल, चांदनी, दिलीप, शौर्य, अभिषेक आदि अन्य छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तुषार दीक्षित निरंतर अन्य छात्रों को सफल बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
कुशल मार्गदर्शन व निरंतर अभ्यास से गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में गुरुजी के नाम से विख्यात तुषार दीक्षित का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास सराहनीय तथा उल्लेखनीय है, तथा उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए जिन छात्रों के अंक कम हैं उन्हे भी उत्साहित किया, इस मौके पर विवेक उपाध्याय ने छात्रों को शुभकामनाए तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।