वरुण गांधी का पीलीभीत से कटा टिकट, कंगना रनौत-अरुण गोविल लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया गया है. वहीं, मेरठ से एक्टर अरुण गोविल हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया गया है. वहीं, मेरठ से एक्टर अरुण गोविल हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया गया है।
BJP ने यूपी की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ सेसतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने दिग्गजों का काटा टिकट
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गजों का लोकसभा चुनाव से पत्ता काट दिया है. अपने बगावती तेवरों के लिए जाने–जाने वाले पीलीभीत के वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने उनकी जगह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।