राजनीति
सपा विधायक अभय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा, पांच कमांडो रहेंगे मुस्तैद
गोसाईंगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह की सुरक्षा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इजाफा किया है। अब विधायक के आवास परसीआरपीएफ के पांच कमांडो मुस्तैद रहेंगे। वहीं एक कमांडो उनके साथ चलेगा। सपा विधायक ने राज्यसभा में सपा के खिलाफ मतदानकिया था। जिसके बाद वे चर्चाओं में आए थे। उनकी सपा छोड़ने की अटकलें लगने लगी हैं।

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले अयोध्या की गोसाईंगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह को केंद्रीयगृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अभय सिंह की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे।
विधायक के आवास पर सीआरपीएफ के पांच कमांडो मुस्तैद रहेंगे, जबकि एक कमांडो उनके साथ चलेगा। गैंगस्टर लारेंस विश्नोईगिरोह से खतरे के चलते विधायक को सुरक्षा प्रदान की गई है। हालांकि सपा विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने केबाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।