उत्तर प्रदेश

डीएम की धमकी पर पत्रकारों में रोष, मुख्य सचिव से मिलकर की कार्रवाई की मांग

ग़ाज़ियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें डीएम साहब पत्रकारों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं.

लखनऊ। बीते दिनों गाजियाबाद के डीएम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्हें धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो हुआ था, इसका संज्ञान लेते हुए एनयूजे उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिला, और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की।

मुख्य सचिव के साथ हुई भेंटवार्ता के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने गाजियाबाद जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बातचीत में गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह  द्वारा जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो पूरी तरह से मर्यादा के विपरीत है और पत्रकारों को अपमानित करने वाली है।

जिलाधिकारी की इस आपत्तिजनक भाषा पर उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों में गहरा रोष है। जिलाधिकारी की इस अहंकारी भाषा की एनयूजे यूपी संगठन के सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकिभविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके। प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, सुरेंद्र दूबे, के बक्श सिंह, अजय कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान आदि लोग शामिल रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button