‘मोदी की गारंटी’ बनाम कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’ किन मुद्दों पर वोट करेंगे आप, क्या है आपके मुद्दे हमें बताएँ

लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए BJP और कांग्रेस समेत बाकी क्षेत्रीय दल अब अपनी तैयारी कर चुके हैं। BJP इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने जा रही, तो कांग्रेस राहुल गांधी को अपना चेहरा बना कर मैदान में उतरी है। चुनाव से पहले करण वाणी (www.karnvaninews.com) एक पब्लिक ओपनियन पोल कर रहा है।
आप किन मुद्दों पर वोट करेंगे, किस नेता पर है आपको सबसे ज्यादा भरोसा? ‘मोदी की गारंटी‘ बनाम कांग्रेस की ‘न्याय गारंटी’ क्या है आपके मुद्दे आप हमें बताएँ हम आपके विचार करण वाणी समाचार पत्र व वेबसाइट में प्रमुखता से आपकी फ़ोटो और नाम पता सहित प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
आप अपने विचार हमें यहाँ भेजे
आप अपने विचार हमें नाम पता और पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो सहित हमारे वॉट्सऐप नंबर या फिर ईमेल पर भेज सकते हैं।
WhatsApp- 9838410675
Email- karnvaninews@gmail.com