राजनीति

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 163 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

भारत में बन रही सरोजनीनगर की विशिष्ट पहचान : डॉ. राजेश्वर सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में मंदिर निर्माण के लिए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने की 1 लाख रुपये देने की घोषणा

सरोजनीनगर में जलभराव की समस्या होगी खत्म, डॉ. राजेश्वर सिंहने ₹45 लाख की लागत से निर्मित इनलेट का किया लोकार्पण

लखनऊ। भारत में सरोजनीनगर को विशिष्ट पहचान दिलाने और एक आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतरकार्यरत विधायक डॉ राजेश्वर सिंह अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतार रहे हैं जिससे विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर कीसूरत बदल रही है। सरोजनीनगर के विकास यात्रा में एक और नया अध्याय जुड़ा जब डॉ. राजेश्वर सिंह ने यहां एक साथ 163 विकासयोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित दिखी, लोगों ने पुष्प वर्षा कर विधायकडॉ राजेश्वर का भव्य स्वागत और आभार व्यक्त किया। डॉ राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की हर समस्याका निपटारा किया जाएगा, सरोजनीनगर देश की सर्वोत्तम विधानसभा बनेगी।

राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के अंतर्गत रविवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने 61.89 करोड़ की लागत से 195 किमी लंबी पीडब्ल्यूडी के126 मार्गों, विधायक निधि से बनी सड़कों एवं शारदा नगर विस्तार के अंतर्गत इठुरिया में किला मोहम्मदी ड्रेन तथा अशरफनगर ड्रेन केमध्य 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित इनलेट समेत 163 विभिन्न विकासशील परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।शारदा नगर विस्तार योजना के अंतर्गत बनें प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में डॉ. राजेश्वर सिंह ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कीऔर परिसर में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के माध्यम से 1 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ. सिंह ने यहां 8 करोड़ कीलागत से बने 33/11 पॉवर हाउस का निरीक्षण किया साथ ही आसपास के क्षेत्रों में स्थि तालाबों को झील के रूप में विकसित कियेजाने के लिए स्थल का निरीक्षण कर सड़क, सोलर लाइट, हाई मास्ट लाइट, पार्क सौंदर्यीकरण कराने का भरोसा दिलाया।

इसके पश्चात डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम में क्षेत्र की 100 आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं को सीएसआर के माध्यम से आवश्यकवस्तुएं, बच्चों खिलौने एवं पुस्तकें भेंट की और कार्यक्रम के दौरानताराशक्ति नि:शुल्क रसोईके माध्यम से क्षेत्रीय जनता को भोजनवितरित किया। यहां डॉ. राजेश्वर सिंह ने बच्चों के बीच टॉफी भी बांटीं। कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह, बाल विकासएवं पुष्टाहार विभाग से शैलेंद्र सिंह, भाजपा नेता आमोद कुमार, पार्षद राम नरेश रावत सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button