सेहत

महिला साड़ी सेमी क्वार्टर मैराथन का आयोजन, खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

सांसद खेल स्पर्धा 2024: डॉ. राजेश्वर सिंह ने की प्रतिभागी महिलाओं के असाधारण आत्मविश्वास की सराहना, 2-2 हजार रुपयेप्रदान कर किया सम्मनित

  • जरूरतमंद बेटियों की डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मदद, शादी पढ़ाई के लिए प्रदान की 1000 रुपये की धनराशि

लखनऊ। सरोजनीनगर में सशक्त मातृशक्ति का एक अद्भुत उदाहरण और उनका असाधारण आत्मविश्वास उस वक्त देखने को मिला जब महिलाएं भारतीय संस्कृति के पारंपरिक परिधानसाड़ीपहन कर 5Km की दौड़ पूरी करते नजर आई। सांसद खेल स्पर्धा 2024 के तहत मोहनलालगंज लोकसभा, सरोजनीनगर विधानसभा में महिला साड़ी सेमी क्वार्टर मैराथन का आयोजन हुआ। जहां सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता कर इस खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन कर उनको 2-2 हजार रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया।

डॉ राजेश्वर सिंह ने महिलाओं के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के पारंपरिक परिधानसाड़ीपहन कर 5Km की दौड़ पूरी करना, सरोजनीनगर की मातृशक्ति के असाधारण आत्मविश्वास का प्रमाण है, पारिवारिक दायित्वों के निष्ठा पूर्वक निर्वहन के साथसाथ दृढ संकल्पित होकर प्रत्येक चुनौती को पार करने का यह आत्मविश्वास, भारत के नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक संसद कौशल किशोर कि सराहना करते हुए कहा कि मातृशक्ति के सशक्तिकरण, राष्ट्रकी प्रगति को समर्पित और स्वस्थ एवं नशामुक्त युवा पीढ़ी के निर्माण के लिए आपका यह प्रयास अभिनंदनीय हैं।

इसके साथ ही आगामी 29 फरवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली मैराथन में टॉप 200 महिलाओं को ₹500 की पुरस्कार धनराशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ऐन निवासी अनीता गोयल को सिलाई मशीन, लतीफनगर निवासी गुरु प्रसाद रावत की सुपुत्री रेनु रावत के विवाह के लिए ₹5100 की सहयोग राशि तथा माती निवासी सिमरन को नीट की तैयारी के लिए ₹5000 सहयोग राशि प्रदान किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल, अंतर्राष्ट्रीय खेल एथलीट नीलू मिश्रा, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, समाज सेविका रीना त्रिपाठी समेत सरोजनीनगर के मंडल अध्यक्ष, पार्षद, ग्राम प्रधान, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button