उत्तर प्रदेश

66वीं पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रतियोगिता-2023 सम्पन्न, DGP ने विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ। विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक .प्र. द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ में 66वीं 0प्र0 पुलिस वार्षिक वैज्ञानिकअनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर, डाग स्क्वाड एवं एण्टी सेबोटाज चेक प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह मेंविजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

पुलिस महानिदेशक, 0प्र0 महोदय द्वारा उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में वैज्ञानिक स्पर्धाओं पर विचार रखते हुए समस्तप्रतियोगियां का उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के 08 जोन, पीएसी के 03 जोन, रेडियो जोन जी0आर0पी0 जोन सहित 13 जोन की टीमोंके कुल 118 प्रतियोगियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान टीम चैम्पियनशिप में मेरठ जोन (प्रथम) प्रोफेशनल पुलिस फोटोग्राफी टीम चैम्पियनशिप में मेरठ जोन (प्रथम) स्थान प्राप्त किया। कम्प्यूटर प्रतियोगिता टीम चैम्पियनशिपपी00सी0 पश्चिमी जोन, एण्टी सेबोटाज चेक टीम चैम्पियनशिप लखनऊ जोन एवं वीडियोग्राफी टीम चैम्पियनशिप लखनऊ जोनरहा। इसके अतिरिक्त डाग स्नचर प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की टीम विजेता एवं बरेली जोन की टीम उप विजेता रही।

प्रतियोगिता में उप निरीक्षक चुन्नी लाल गौतम मेरठ जोन ने अंगुलि चिन्ह, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, प्रदर्शो की पैकिंग में एवं मेरठ जोनके ही मुख्य आरक्षी पवन कुमार गौतम ने निरीक्षण घटना स्थल, हुलिया बयान, व्यवसायिक फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी में तथा गोरखपुरजोन उप निरीक्षक शहनावाज अहमद विधि विज्ञान लिखित परीक्षा, मेडिकोलीगल, क्राइम इन्वेस्टीगेशन फोटोग्राफी विवेचक स्पर्धा मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन/सचिवउ०प्र०पलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड, लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय, उप निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, महानगरलखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button