लखनऊ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन
लखनऊ। सैनिक नगर स्थित श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कालोनी वासियों ने श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन किया। जिसका प्रारंभ 21 जनवरी को मंदिर में पूर्व प्रतिष्ठित श्रीरामदरबार की विधिवत पूजा आरती करके किया गया। समापन 22 जनवरी को होगा। तत्पश्चात् हवन, पूजन व आरतीके उपरांत श्री अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण कालोनी वासियों को एलसीडी टीवी पर दिखाया जाएगा और प्रसारण समाप्तिके बाद प्रसाद वितरण (भंडारा) किया जाएगा।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र ने बताया कि इस आयोजन में मंदिर प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं सैनिक नगर कालोनी तथा आसपास की कॉलोनियों के सैकड़ों निवासी व महिलायें सपरिवार बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।