उत्तर प्रदेश

रामोत्सव 2024: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के बड़े स्पॉट के रूप में उभर रहा है अयोध्या धाम

ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेराय, ट्राइडेंट और रैडिसन जैसे 50 नामचीन होटलों का निर्माण कार्य प्रगति पर

अयोध्या धाम में स्थित राजा का महल को भी हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किए जाने की है योजना

जीबीसी के लिए तैयार इन सभी 126 प्रोजेक्ट्स की कुल कॉस्ट करीब 4 हजार करोड़ रुपए

अयोध्या। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहाहै। बेहतरीन हाईवे, चमचमाती सड़कें, भगवान राम की लीलाओं से पटी वाल पेंटिंग, फसाड लाइटिंग,विक्टोरिया लैंप से सजे प्रवेश द्वार अयोध्या की छवि को और मनमोहक बना रहे हैं। इसी मनमोहक छवि को देखते हुए अयोध्या में व्यापक पैमाने पर उद्यमी आकर्षित हो रहेहैं। खासकर यहां पर्यटन में असीम संभावनाओं के मद्देनजर निवेशकों ने यहां हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़े निवेश के लिए करार किया है।देश के नामचीन होटल अयोध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। ऐसे करीब 50 बड़े होटल कंस्ट्रक्शन की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा कई छोटे होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे भी यहां पर अपना निवेश कर रहे हैं। इस लिहाज से अयोध्या धाम होटल इंडस्ट्री के नए स्पॉट के रूप में उभर रहा है।

टूरिज्म सेक्टर में 18 हजार करोड़ के एमओयू

अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल के अनुसार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अयोधन में पर्यटन को लेकर करीब 18 हजार करोड़रुपए के 102 इंटेंट साइन किए गए थे। जीआईएस के बाद भी कई उद्यमियों ने अयोध्या में पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष अपने प्रस्ताव रखे हैं। इस तरह अयोध्या में अभी पर्यटन से संबंधित तत्काल 126 प्रोजेक्ट्स हैं जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से धरातल पर उतरने को तैयार हैं। इन 126 में से 46 प्रोजेक्ट्स वो हैं जिनके लिए एमओयू हो चुके हैं, जबकि 80 प्रोजेक्ट्स नॉन एमओयू से संबंधित हैं। जीबीसी के लिए तैयार इन सभी 126 प्रोजेक्ट्स की कुल कॉस्ट करीब 4 हजार करोड़ रुपए है। इनमें एमओयू और नॉन एमओयू वाले प्रोजेक्ट्स की कॉस्ट 2-2 हजार करोड़ रुपए के करीब है।

कई नामचीन होटल जल्द बनेंगे हकीकत

गौरव दयाल ने बताया कि बड़े प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल 50 बड़े नामचीन होटलों ने यहां निवेश किया है, जिनकी बिल्डिंग निर्माणा धीन है। ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी और इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इन होटलों में ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेराय, ट्राइडेंट, रैडिसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, राजा की बिल्डिंग को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किए जाने की भी योजना है। इसके लिए एक बड़ी होटल चेन ने निवेश की इच्छा जताई है। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अयोध्या धाम के आसपास छोटेबड़े सैकड़ों होटल्स की शुरुआत होने जा रही है। इन होटलों की मौजूदगी में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर उनके ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

चार बड़े प्रोजेक्ट्स से 420 करोड़ का निवेश

अयोध्या में होटल इंडस्ट्री में चार सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से करीब 420 करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है। इसमें सबसे पहला नाम पनाचे ड्रीमवर्ल्ड एलएलपी का है जो अयोध्या में रामा होटल्स एंड रिजॉर्टप्रोजेक्ट स्थापित करेंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 140 करोड़ रुपए है। इसी क्रम में इनोवेटर्स डिजिटल एड्स प्रा. लि. 100 करोड़ रुपए की लागत सेसॉलिटेयर अयोध्या 5 स्टारहोटल बनाएगा, जबकि एवरग्रीन इंफ्राआ इडिया प्रा. लि. 90 करोड़ सेश्री राम्या होटलस्थापित करेगा, जबकि समृद्धि स्वास्तिक ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट लि. 86 करोड़ सेविश्रांति ग्रहकी स्थापना करेगा। अयोध्या में करीब 2700 करोड़ रुपए के निवेश वाले 139 नए प्रोजेक्ट्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं, जिनमें करीब 1650 करोड़ रुपए के 87 नए प्रोजेक्ट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं।वहीं, 920 करोड़ रुपए की लागत वाले 25 प्रोजेक्ट्स के रिन्यूअल के लिए आवेदन किया गया है, जिनमें से 806 करोड़ रुपए के 21 प्रोजेक्ट्स को रिन्यूअल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। कुल मिलाकर करीब 2500 करोड़ रुपए के 108 प्रोजेक्ट्स को सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button