उत्तर प्रदेश

राजभवन में प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद का हुआ सजीव प्रसारण

राजभवन के अधिकारी, कर्मचारियों ने ऑनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को देखा

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज एक औरसंवाद कार्यक्रम किया। राजभवन में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी नेबस्तरछत्तीसगढ़,  नंदयालाआंध्र प्रदेश, एजोलमिजोरम, औरंगाबादगोरखपुर और गुरदासपुरपंजाब के लाभार्थियों से संवादस्थापित किया।

         माननीय प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान से लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ और अभियान की क्षेत्र में प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया।  प्रधानमंत्री द्वारा किसान, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं, हस्तशिल्पी आदि से संवाद के क्रम में वनधनकेंद्र, पीएम जनमन योजना, नैनो फर्टिलाइजर के उपयोग, एग्री इंफ़्रा फंड, पैक्स, सहकारिता, केमिकल फ्री फार्मिंग, हस्तशिल्प, पीएमविश्वकर्मा योजना, वोकल फ़ॉर लोकल, ओडीओपी, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि पर चर्चा की गई।

          उपस्थित लाभार्थियों नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 50 दिनों के अल्प समय में इस यात्रा सेलगभग 11 करोड लोग जुडे़, जो कि अभूतपूर्व है। उन्होंने इस यात्रा को देश की यात्रा बताया तथा कहा कि देश के कोने कोने में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंच रही है इसके सार्थक बदलाव भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हर गरीब के दरवाजे पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की सरकार का लक्ष्य मिशन मोडपर हर लाभार्थी तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान और भावी पीढ़ियों को पूर्वजों वाले संघर्षपूर्ण जीवन ना जीना पड़े इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। देश के कोनेकोने में जा रही विकसित संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।

         माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीब, किसान, महिला और युवा को सशक्त होने में ही हिंदुस्तान का सशक्त होना सुनिश्चित बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो जागरूकता की कमी से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं उन तक पहुंचना सरकार अपना दायित्व समझती है। प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा योजना,  लखपति दीदी, नमो ड्रोन दीदी योजना की भी चर्चा की। उन्होंने कहा किकिसानों की हर मुश्किल को आसान करने के लिए चौतरफा प्रयास किया जा रहे हैं, जिसमें कृषि में सहकारिता को बढ़ावा देना, पैक्स, किसान उत्पादक संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे एक  आर्थिक ताकत बताया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्य के रूप में सरकारी योजनाओं का संतृप्तिकरण और लाभार्थी परक योजनाओं की हर गरीब तथा गांव तक पहुंच सुनिश्चित किया जाना बताया।

         उक्त कार्यक्रम के राजभवन में सजीव प्रसारण के अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष सचिव बीएन सिंह, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जानी तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button