लखनऊ

डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहाड़पुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को करवाई चिड़ियाघर की सैर

चिड़ियाघर देखकर खिलखिला उठे बच्चों की चेहरे, जताया विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार

लखनऊ। सरोजनीनगर में चहुंमुखी विकास के साथसाथ हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान भी बिखरी है। इसकी वजह है विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जो बच्चों, युवाओं और वृद्धजनों समेत हर व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रह हैं। अपनी अनूठी नीतियों, रचनात्मक योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखने वाले डॉ. राजेश्वरसिंह ने पहाड़पुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रछात्राओं को चिड़ियाघर घूमाने का वादा कियाथा। वादे को पूरा करने के क्रम में विधायक की ओर से विद्यालय के 105 बच्चों को दो बसों से चिड़ियाघर ले जाया गया। वहां पहुंचकर बच्चों के चेहर में मुस्कान खिल उठी। ठंड में सुनहरी धूप में जानवर भी बाड़े से निकले जिन्हें देखकर बच्चों को उत्साह बढ़ गया। विद्यालय के बच्चों ने जमकर मस्ती की।

इस दौरान विधायक की टीम के सदस्यों ने बच्चों को स्कूल से चिड़ियाघर तक सकुशल लानाले जाना, उनके खाने पीने से लेकर हर जरूरत का ध्यान रखा। इससे पूर्व पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को चिड़ियाघर की सैर विधायक द्वारा करवाई गई थी।

विधायक डॉ. राजेश्वरसिंह ने कहा कि जीव जगत से जुड़ी जिज्ञासा बच्चों के मन को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। इसके लिए उन्हें चिड़ियाघर की सैर कराई जा रही है। बच्चों की आंखों में उज्ज्वल भविष्य के सुनहरे सपने लिए इन बच्चों के चेहरों पर हमेशा उमंग भरी मुस्कान रहे यही मेरा लक्ष्य है।

डॉ राजेश्वर सिंह ने उपलब्ध कराए कंबल, बूथ अध्यक्षों द्वारा जरूरतमंदों को किये जायेंगे वितरित

शीतलहर से राहत दिलाने, लोगों की ठंड से सुरक्षा दिलाने उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह काकंबल वितरण महाभियाननिरंतर जारी है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू किया गया यह महाभियान जनकल्याणकारी सिद्ध हो रहा है। मंगलवार को मवई पडियाना में खुशहालगंज मंडल के 45 बूथ अध्यक्ष को 10-10 कंबल प्रदान किए गए ताकि वे अपने क्षेत्र के निराश्रितों असहायों को ये कंबल देकर उनकी मदद करें। साथ ही बौद्ध आश्रम में भी 10 कंबल दिए गए।

इससे पूर्व सोमवार को विधायक कार्यालय पर सरोजनीनगर दक्षिण द्वितीय मंडल के सभी 107 बूथ अध्यक्षों को 10-10 कंबल प्रदान किए गए। साथ ही टीम राजेश्वर द्वारा क्षेत्र के यूथ क्लब के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। इसके माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह का हर जरूरतमंद को कंबल पहुंचाने का लक्ष्य सार्थक हो रहा है।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : इंटर स्कूल ब्वॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप के सेकेंड राउंड में हुए रोमांचक मुकाबलों ने बढ़ाया युवाओं काजोश

खेल के उत्कृष्ट मंच, हर सुविधा संसाधन और अनेक अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर चल रहीसरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीगके अंतर्गत बॉस्केटबॉल, क्रिकेट और फुटबॉल के बाद चौथे चरण में चल रहे वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लीग मैच निरंतर जारी है। मंगलवार को लीग मैच के दूसरे राउंड की शुरूआत हुई जिसमें तीन मैच खेले गए।

पहला मैच पायनियर मोंटेसरी स्कूल और साई पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। मैच में पायनियर मोंटेसरी स्कूल ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-25 और 13-25 से जीत हासिल की। दूसरा मैच सूर्या पब्लिक स्कूल और कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल के बीच खेला गया। इमसें कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल ने 25-14 से अपनी जीत दर्ज कराई। तीसरा मैच स्टेला मैरिस और एल आर एस एस बंथरा के बीच हुआ। दो सेट के मुकाबले में स्टेला मैरिस ने 25-7 और 25-11 से गेम जीता। इसके साथ ही पायनियर मोंटेसरी स्कूल, कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल और स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button