बंथरा सहकारी समिति पर डीएपी खाद की किल्लत, किसान परेशान
लखनऊ। साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद न होने से आलू और गेहूं की बोआई करने वाले किसानों को प्राइवेट खाद दुकानों सेखाद लेना पड़ है। ऐसे में किसानों को प्राइवेट दुकानों पर ज्यादा पैसा देकर खरीदने के कारण जेब पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है।
सरोजनीनगर विकास खंड क्षेत्र के बंथरा साधन सहकारी समिति में इन दिनों डीएपी खाद नहीं है। ऐसे में समिति से जुड़े दर्जनों गांवों के किसान परेशान हैं और फसल की बुवाई करने के लिए वह औने–पौने दामों में निजी दुकानदारों से खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि जल्द ही उन्हें डीएपी खाद नहीं मिला, तो उनकी गेहूं की बुवाई नहीं पो पाएगी। समिति में खाद न होने के संबंध में AR सेसंपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कई बार फ़ोन मिलाने के बाद AR ने फ़ोन रिसीव नहीं किया। सूत्रों की मानें तो डिपों में खाद मौजूद है, कर्मचारियों का कहना है खाद सिर्फ़ उन्हीं समितियों में भेजी जा रही है जिसके लिए AR बोलते हैं।