राजस्थान में भगवा लहर, नहीं चला गहलोत का जादू, ‘उड़ गए’ कैबिनेट के 12 धुरंधर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है. भगवा लहर में गहलोत कैबिनेट के 12 धुरंधर उड़ गए. मंत्री भंवर सिंह भाटीको भी कोलायत सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है. वहीं बीजेपी नेजबरदस्त तरीके से वापसी की है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ी कांग्रेस भगवा लहर में बुरीतरह पस्त हो गई. कांग्रेस के 12 मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसमें गोविन्द राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, रमेश मीणाऔर विश्वेन्द्र सिंह जैसे मंत्रियों को शिकस्त मिली है.
राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल नेपटखनी दे दी है. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी कोलायत सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है।
विश्वेन्द्र सिंह को डॉक्टर शैलेश सिंह ने हराया
इसके अलावा सपोटरा सीट से मंत्री रमेश मीणा बीजेपी प्रत्याशी हंसराज मीणा के हाथों चुनाव हार गए. वहीं लालसोट से मंत्रीप्रसादीलाल मीणा को बीजेपी के भजनलाल मीणा ने चुनाव हरा दिया. डीग–कुम्हेर से मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बीजेपी के डॉक्टर शैलेश सिंह ने पटखनी दी है।
सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास को बीजेपी के गोपाल शर्मा ने शिकस्त दी है. सिकराय से मंत्री ममता भूपेश को बीजेपी केविक्रम बंशीवाल ने शिकस्त दी है. बानसूर सीट से मंत्री शकुंतला रावत, कोटपुतली से मंत्री राजेंद्र यादव, बीकानेर पश्चिम सीट से मंत्री बीडी कल्ला और अंता विधानसभा सीट से मंत्री प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है।
सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम– अशोक गहलोत
इन चुनाव परिणामों के बाद अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करतेहैं. यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम हैं. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आगे कहा, मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमामयोजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।