BJP के बाग़ी छात्रनेता निर्दलीय रविंद्र भाटी ने बिखेरा जलवा, कांग्रेस-BJP को पछाड़ा, रचा इतिहास
राजस्थान में बीजेपी सत्ता में वापसी की है। राजस्थान में मतों की गिनती जारी है। इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर की शिव विधानसभासीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। यहां पर चतुष्कोणीय मुकाबला था।
बीजेपी ने स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया था, तो वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को मैदान में उतारा था। एक प्रत्याशी फतेह खान ने भीनिर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी है। जबकि, छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर चुनावी रण में थे।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशीफतेह खान को 3300 वोटों से हराया। यहां कांग्रेस के अमीन खान तीसरे और बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा चौथे नंबर पर रहे।
भाटी छात्र नेता हैं और भाजपा में शामिल हो गए थे। जब पार्टी ने स्वरूप सिंह को टिकट दिया तो उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीयउम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।
2018 के विधानसभा चुनाव में शिव से कांग्रेस के अमीन खान ने जीत हासिल की थी। भाटी छात्रों के अधिकारों के लेकर काफी मुखररहे हैं, जिसने उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के बीच बहुत लोकप्रिय बना दिया। युवाओं में उनकी खासी लोकप्रियता है। रविंद्र सिंहभाटी की रैलियों में जमकर भीड़ उमड़ रही थी। जो अब उनकी जीत में नजर आ रही है।
2018 के चुनाव में शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमीन खान ने जीत हासिल की थी। उन्हें 84 हजार से अधिक वोट मिले थे।वहीं बीजेपी के खांगर सिंह सोढ़ा को 60 हजार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था।