लोकबंधु अस्पताल की लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए दी लिखित तहरीर। कार्रवाई किए जाने की मांग
सरोजनी नगर। लोक बंधु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल में भर्ती प्रसूताऔर उसके नव जात शिशु की प्रसव के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिजनों में मातम छाया रहा। वही मृतका के भाईकुलदीप विश्वकर्मा ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए एसीपी कृष्णा नगर कोशिकायती पत्र दिया है। इस संबंध में कुलदीप ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुख्य सचिव से भी बात करके घटना के संबंध मेंजानकारी दी है।
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के हनुमानपुरी निवासी रविंद्र शर्मा ने अपनी पत्नी आरती शर्मा को प्रसव पीड़ा होने के बाद लोक बंधु अस्पतालमें इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर बच्चे के पैदा होने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में जहांपरिजनों में मातम छाया रहा वहीं मृतका के भाई कुलदीप विश्वकर्मा ने लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की हैसाथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुख्य सचिव से बात करके घटना के संबंध में जानकारी दी है। सरोजनी नगरपुलिस ने जच्चा और बच्चा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतका आरती शर्मा के भाई कुलदीप विश्वकर्मा के मुताबिक दिनांक 24 तारीख को बहन को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके बहनोई औरउसकी मां मिथिलेश द्वारा लोक बंधु अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर 25 तारीख आसपास नवजात हुआ।चिकित्सकों द्वारा जच्चा और बच्चे की हालत बिगड़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
कुलदीप का आरोप है कि प्रसव के बाद मौके पर मौजूद परिवार की महिला ने बताया था कि चिकित्सकों और नर्सों द्वारा बच्चे को खींचकर निकाला गया है। नवजात के जन्म के कुछ देर बाद ही बहन की हालत बिगड़ गई अस्पताल में ही उसकी बहन और नवजात की मौतहो गई। कुलदीप ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जानेकी मांग की है।