उत्तर प्रदेश

एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत, जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं, किस्तों में भी जमा कर सकते हैं बिजली का बिल

30 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा सर्वाधिक लाभ

यूपीपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं से योजना का  तुरंत लाभ लेने के लिए की गई अपील

उपभोक्ता किसी भी विभागीय बिलिंग काउंटर पर, एसडीओ या एक्सीएन कार्यालय पर करा सकेंगे पंजीकरण

यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर भी योजना में पंजीकरण की मिलेगी सुविधा

उपभोक्ता अपने बकाए की राशि को किस्तों में भी कर सकेंगे भुगतान

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए बुधवार से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागूकर दी है। यह योजना 08 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक कुल 54 दिनों तक तीन खंडों में चलेगी। इस योजना का पहला चरण 8 से30 नवंबर, दूसरा चरण 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तथा तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस योजना की खास बातये है जो उपभोक्ता जल्दी आएंगे, वो ज्यादा लाभ पाएंगे। खासतौर पर 30 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादालाभ मिलेगा। इसलिए यूपीपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं से योजना का तुरंत और ज्यादा लाभ लेने के लिए अपील की गई है। इसयोजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता किसी भी विभागीय बिलिंग काउंटर पर, एसडीओ या एक्सीएन कार्यालय पर या यूपीपीसीएलकी वेबसाइट पर योजना में पंजीकरण कर इसका लाभ ले सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 8 नवंबर से उत्तर प्रदेश के विद्युतउपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) लागू हो गई है।  इस आकर्षक योजना की एक विशेषता है और वो ये किजल्दी आएं, ज़्यादा लाभ पाएं। इसलिए उपभोक्ता तुरंत इसका लाभ ले लें।  वो किसी भी विभागीय बिलिंग काउंटर पर, एसडीओ याएक्सीएन कार्यालय पर या http://uppcl.org पर योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथाकिसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्हें सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गई है तथा अधिकतम 12 किश्तों में अपने बकाए राशिके भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है।

जल्दी आने वालों को ऐसे मिलेगा ज्यादा लाभ

योजना के तहत एक किलोवाट तक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं तथा एलएमवी-5 तक के किसान उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर तकबकाए के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज राशि में 100 प्रतिशत तक की छूट तथा इस दौरान बकाए को 12 किस्तों में जमा करने पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके बाद पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत तथा 12 किस्तों  में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक अपने बकाए का पूर्ण भुगतान करने पर 90 प्रतिशत की छूट, तीन किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 6 किस्तों  में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 1 से 15 दिसंबर तक पूर्णभुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट, 3 किस्तों  में भुगतान पर 70 प्रतिशत तथा 6 किस्तों  में भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 16 दिसंबर के बाद पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट, 3 किस्तों  में भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा 6 किस्तों  में भुगतान पर 50 प्रतिशतकी छूट मिलेगी।

3 किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाए का पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत तथा 3 किस्तों मेंभुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूटमिलेगी।

तीन किलोवाट से अधिक भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं द्वारा 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत तथा 3 किस्तों मेंभुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनो विकल्पों में क्रमशः 10 कम की छूट मिलेगी।

निजी वाणिज्यिक संस्थानों द्वारा 30 नवंबर तक अपने बकाए के पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा 3 किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशतकी छूट मिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनों विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।

औद्योगिक उपभोक्ताओं को 30 नवंबर तक पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा 3 किस्तों  में बकाए के भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूटमिलेगी। इसके पश्चात के चरणों में दोनो विकल्पों में भुगतान पर क्रमशः 10 प्रतिशत कम की छूट मिलेगी।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button