उत्तर प्रदेश

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: तीसरे चरण में खेले गए फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर बन रहा स्पोर्ट्स हब, फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ ग्रैंड फिनाले

जय जगत पार्क खेल मैदान बनेगा मॉडल ग्राउंड, डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपए

Stella Maris और Lucknow City FC बनीं चैंपियन, डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजयी टीमों को दिया 50 हजार, रनरअप टीम को 25 हजार और ट्रॉफी

लखनऊ। खिलाड़ियों का अद्भुत जोश, उनका उत्साहवर्धन करने आए बड़ी संख्या में लोग, हर गोल पर तालियों की गड़गड़ाहट, कुछ ऐसा नजारा था सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण में खेले जा रहेफुटबॉल टूर्नामेंटके ग्रैंड फिनाले का। कानपुर रोड़ स्थित जयजगत पार्क में खेले गए इस बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में बड़ी संख्या में युवा स्थानीय लोग साक्षी बनें। इसके अलावा लाइवटेलीकास्ट सोशल मीडिया के माध्यम से भी हजारों की संख्या में लोगों ने इस फाइनल मुकाबले को देखा।

खिलाड़ियों को खेल के अवसर, प्लेटफॉर्म और सभी सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने तथा उन्हें प्रोत्साहित सम्मानित करने के लिएसरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अनवरत जारी है, जिसके तृतीय चरण मेंआयोजितफुटबॉल टूर्नामेंटके फाइनल मुकाबलों की शुरुआत डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा माता तारा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की।उन्होंने युवा खिलाडियों के साथ फुटबॉल खेलकर उनके जोश और पूरे खेल वातावरण में नई ऊर्जा भर दी।

फुटबॉल टूर्नामेंटके फाइनल मुकाबले में पहला मैच अंडर स्कूल की स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया के बीच हुआ। जिसमेंस्टेला मैरिस ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। वहीं दुसरा मुकाबला अंडर क्लब की लखनऊ यूथ एकेडमी औरलखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब ने खिताब अपने नाम किया। दोनों खिताबी मुकाबलोंमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और अपने जोश और उमंग से दर्शकदीर्घा में उपस्थित लोगों का दिलजीता।

विजयी टीमों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने 50-50 हजार रुपये ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट वहीं रनरअप टीमों को 25-25 हजार रुपये, ट्रॉफीऔर स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया और प्रतिभागी सभी खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इसके साथ हीविधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने मैच रेफरीयों को 60 हजार रुपये की धनराशी प्रदान की। इस दौरान विधायक डॉ  राजेश्वर सिंह ने जयजगत पार्क खेल मैदान कोमॉडल ग्राउंडबनाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने जयजगत पार्क में चार हाई मास्क लाइट और अन्य सुविधा, संसाधन की व्यवस्था कराने की भी बात कही।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत आयोजित बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप फिर किक्रेट लीग और फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजनके बाद अब डॉ राजेश्वर सिंह ने चौथे चरण में क्रॉस कंट्री रनिंग प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा सरोजनीनगर स्पोर्ट्सहब के रूप में जाना जाए, लगातार खेल होते रहे, यही हमारा प्रयास है।

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है. 140 करोड़ जनता में लगभग 70 करोड़ जनता 25 वर्ष से कम उम्र की है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों के हाथ में देश का भविष्य है, आपलोगों को फिजिकली फिट रहना बहुत जरूरी है और उसके लिए जरूरी है खेल। खेल ऐसा माध्यम है जो आपके निर्णय लेने की छमताको विकसित करता है, आपको अनुशासित बनाता है, आपके व्यक्तित्व को आकार देता है, इसलिए आपको खेल में हमेशा भाग लेनाचाहिए। सरोजनीनगर विधायक ने भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री की सफलता का जिक्र करते हुए युवाओं को उनसे सीख लेने की बातकही और उन्हें अपना अधिकतम समय खेल के मैदान में देने के लिए प्रोत्साहित किया।

सरोजनीनगर में हुए फुटबाल टूर्नामेंट की सफलता पर बात करते हुए कहा विश्व में 700 करोड़ में से 350 करोड लोग फुटबॉल देखते हैंऔर 26 करोड लोग फुटबॉल खेलते हैं। मुझे हर्ष है कि लगभग 60 दिनों तक चले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में 64 टीमों की 1000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने युवाओं को खेल के अवसर उपलब्ध कराने के साथसाथ हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने कीबात कही। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिएसभी वालंटियर्स का आभार जताया।

बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को फिजिकली फिट मेंटली अलर्ट रखने, खेल के प्रति प्रोत्साहित करने, उन्हें अवसर, सुविधा संसाधन दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग इसी दिशा में उनका एक अनूठा प्रयास हैजिसके माध्यम से वे युवाओं को खेलने के नएनए मौके प्रदान कर रहे है। इससे पूर्व लीग के प्रथम चरण में अंडर 19 बॉस्केटबॉलटूर्नामेंट में 200 से अधिक बेटियों तथा द्वितीय चरण मेंक्रिकेट लीगमें लगभग 3,500 से अधिक खिलाड़ियों को खेल का उम्दाप्लेटफॉर्म मिला। तृतीय चरण में हुएफुटबॉल टूर्नामेंटलगभग 60 दिनों तक चला जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट मेंकरीब 1000 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। डॉ. राजेश्वर सिंह अपने कर्तव्यों, संकल्पों लक्ष्यों के प्रति कटिबद्ध हैं। उन्होंने 11 महीने में तीन ऐतिहासिक मुकाबले करवाकर नई  मिसाल कायम की है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button