आजम खान को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी योगी सरकार
- पंकज सिंह चौहान
सपा महासचिव आजम खान को यूपी सरकार से बड़ा झटका लगा है, मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में जौहर ट्रस्ट की जमीन कोवापस लेने का प्रस्ताव पास हो गया है, सरकार का कहना है कि ट्रस्ट की ओर से लीज के लिए दी गई शर्तों का पालन नहीं किया गयाहै।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सपा नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका दिया है. आजम से जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लिएजाने के फैसले को मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को यूपी कैबिनेट की मीटिंग में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, यूपीकैबिनेट में अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं.
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन और भवन को वापस लेने काफैसला लिया है. ट्रस्ट की ओर से लीज के लिए दी गई शर्तों का पालन नहीं किया गया है. ऐसे में यह जमीन ट्रस्ट से वापस ली गई. इसके तहत प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए मामूली खर्च पर ग्राम समाज की जमीन देने की तैयारी है।
अखिलेश बोले– यह गलत फैसला है…
वहीं, इस मसले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है, उन्होंने कहा, सरकार का यह गलत फैसला है, कार्रवाई सिर्फइसलिए की जा रही है क्योंकि वो मुस्लिम हैं।
रामपुर विधायक ने बताया पूरा मामला?
रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा, यह पूरा मामला 1990 से पहले का है. रामपुर में एक राजकीय मुर्तजा स्कूल हुआकरता था, जिसमें करीब 4 हजार बच्चे पढ़ाई करते थे. वहीं पर बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक का ऑफिस था, आजम नेनियमों को ताक पर रखते हुए उस सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को पूरी तरीके से खाली करवाया, उन 4 हजार बच्चों के भविष्य को बर्बादकरते हुए वो पूरी प्रॉपर्टी जौहर ट्रस्ट के नाम करवाई, सपा की दोबारा सरकार बनने के बाद उस लीज को ट्रांसफर कराते हुए अपनेव्यक्तिगत स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल में ट्रांसफर करवाया, हमने इसकी शिकायत की थी, हर शिकायत सही पाई गई, ये जमीनें गलततरीके से दी गई थीं। मात्र 100 रुपए में 100 करोड़ की जमीन देना कैसे संभव है।