उत्तर प्रदेश

पुलिस महानिदेशक ने किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ

लखनऊ। भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें‘‘ विषय पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ डायल-112, अभिव्यक्ति सभागार, लखनऊ में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार, पुलिस महानिदेषक, 0प्र0/निदेषक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ राजीव कृष्णा, अपरपुलिस महानिदेशक/विशेष निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। 

मुख्य अतिथि विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, 0प्र0/निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ द्वारा अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री केभ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में विजिलेंस के द्वारा कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा सभी संगठनों, छात्रोंएवं जनसामान्य को जागरूक करने एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध की जाने वाली सतर्कता अधिष्ठान की कार्यवाही में जनता की सहभागिताका अनुरोध किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक/विशेष निदेशक, सतर्कता राजीव कृष्णा ने विजिलेंस की कार्य प्रणाली विस्तार से बताई। विजिलेंस मेंशिकायत किस प्रकार की जा सकती है, शिकायत पर कार्यवाही किस तरह होती है, तथा शिकायतकर्ता के हितों की भी सुरक्षा कीजाती है आदि के संबंध में भी अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान डा0 भीम राव अम्बेडकर, विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्रो द्वारा अपने मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती शिल्पी वर्माके दिशानिर्देशन में रिश्वतखोरी/भ्रष्टाचार के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति पेश की गई।

कार्यक्रम में उप्र शिक्षक संघ, लखनऊ व्यापार मण्डल, दवा/शर्राफा व्यापार मण्डल, ट्रान्सपोर्ट/टैक्सी एसोसिएशन, पुलिस पेंशनर्स/रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सदस्य तथा डा. शकुन्तला मिश्रा, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर/छात्र विभिन्न स्वंय सेवीसंस्थाओं के संस्थापक/सदस्यगण सहित लगभग 450 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिश्वत विरोधी हेल्पलाईन नं0-9454401866 का प्रमुखता से प्रचारप्रसार करते हुये बताया कि यदिसरकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी/किसी लोकसेवक द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगता है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाईन नंम्बर करशिकायत दर्ज करायी जा सकती है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा नियमानुसार उसपे कार्यवाही करायी जायेगी।

इस अवसर पर सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारी श्रीमती राकेश पुष्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राम किशुन, पुलिस अधीक्षक, लखनऊसेक्टर, अरविन्द चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना सेक्टर, श्रीमती निधि सोनकर, पुलिस अधीक्षक, सिंचाई प्रकोष्ठ, श्रीमती बबितासिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, विद्युत प्रकोष्ठ, 0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ, के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।  

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button