उत्तर प्रदेश

अब धारा प्रवाह अंग्रेजी भी बोलेंगे सर्वोदय विद्यालयों के विद्यार्थी

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप समाज कल्याण विभाग की पहल

अंग्रेजी भाषा को सरलता से समझने और बोलने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

कक्षा 6 से 10 तक अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले करीब 158 शिक्षकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

लखनऊ। हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने एक और बड़ी पहल की है। प्रदेश में स्थितकुल 105 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रछात्राएं भी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोल सकें, इसके लिए सीएम योगीकी मंशा के अनुरूप समाज कल्याण विभाग की ओर से कोशिश शुरू हो चुकी है। अशोक फैलो लीप फॉरवर्ड संस्था की ओर से जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमअंग्रेजी साक्षरता प्रोग्रामआयोजित किया गया। तीन दिवसीययह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चला। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों कोप्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों में अंग्रेजी विषय की समझ विकसित की जा रही है। इसके साथ ही अंग्रेजी भाषाको सरलता से समझने और बोलने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सीखकर छात्रछात्राओं को पढ़ाएंगे अंग्रेजी का पाठ

कक्षा 6 से 10 तक छात्रछात्राओं की अंग्रेजी की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। दरअसल, सर्वोदय विद्यालय में ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रछात्राएं पढ़ाई करते हैं। उनको धारा प्रवाह अंग्रेजी सिखाने के लिए कार्यक्रम होरहा है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग की कोशिश है कि शिक्षकों को अंग्रेजी में दक्ष किया जा सके, जिससे वे अंग्रेजी पढ़ने और बोलनेमें तो रुकें और ही हिचकिचाएं, बल्कि धारा प्रवाह अंग्रेजी बोल सकें। वहीं छात्रछात्राओं को भी अंग्रेजी में बोलने और सीखने कापाठ पढ़ाएंगे ताकि क्षेत्रीय भाषा पढ़ने वाले छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने और रोजगार पाने में कोई कठिनाई हो।

270 मिनट का प्रोग्राम

तीन दिनों तक चलने वाला यह ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 270 मिनट का है। यानी एक दिन में 90 मिनट तक प्रशिक्षण दिया गया।ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों ने कितना सीखा, इस बात की पुष्टि के लिए फीडबैक टेस्ट लिया गया। इसमें जो शिक्षकपास होंगे, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। शिक्षकों का फीडबैक टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करना अनिवार्य होगा। टेस्ट पास करनेवाले शिक्षक को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक शिक्षक अंग्रेजी में दक्ष हो जाएं।

158 शिक्षकों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कक्षा 6 से 10 तक के अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। अब तककुल 158 शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। मंत्री, समाज कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा किसर्वोदय विद्यालयों मेंपढ़ने वाले छात्रों के अंग्रेजी के स्तर को और उन्नत करने के लिए अंग्रेजी साक्षरता प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से अंग्रेजी केशिक्षकों में इंम्प्रूवमेंट होगा। इसके लिए अशोक फैलो लीप फॉरवर्ड संस्था के आभारी हैं। इससे छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा।

57 जिलों में 94 सर्वोदय विद्यालय

प्रदेश के 57 जिलों में कुल 94 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 12 तक संचालित हैं, जिसमें 65 बालकविद्यालय और 29 बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें से 43 विद्यालय सीबीएसई (CBSE) और 51 विद्यालय यूपी बोर्ड से सम्बद्धहैं। इन विद्यालयों में ग्रामीण परिवेश से बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। ऐसे में उनको धारा प्रवाह अंग्रेजी सीखाने के लिए शिक्षकों कोप्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे बच्चे बेहिचक अंग्रेज़ी बोल सकें।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button