उत्तर प्रदेश

महामहिम ‘हाजिर हो’, बदायूं SDM ने राज्यपाल को कोर्ट में पेश होने का भेजा समन, राजभवन में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के एक एसडीएम ने अपने ही राज्य की राज्यपाल को कोर्ट के सामने पेश होने का समन भेज दिया। जैसे ही समन लखनऊस्थित राजभवन पहुंचा तो हड़कंप मच गया। यह समन एक जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ था, जिसमें राज्यपाल को पक्षकार बनाया गयाथा। राजभवन से जब चिट्ठी का जवाब दिया गया तो मामला चर्चा में गया और एसडीएम के समन और राजभवन के जवाब की चिट्ठीवायरल हो रही है।

बदायूं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव लोड़ा बहेड़ी के चंद्रहास नाम के व्यक्ति ने सदर तहसील के एसडीएम न्‍यायिक कोर्ट में एक वाददायर किया। जिसमें लेखराज, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और राज्यपाल को पक्षकार बनाया गया। चंद्रहास ने आरोप लगाया कि उनकीचाची की जमीन एक रिश्तेदार ने अपने नाम करवा ली है और यह जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहित कर ली गई। सरकार से मिला पैसालेखराज नाम के व्यक्ति ने ले लिया है।

राजभवन से मिली कड़ी चेतावनी

इस पर सुनवाई के दौरान एसडीएम ने न्‍यायिक कोर्ट से लेखराज और राज्‍यपाल को कोर्ट में हाजिर होने का समन जारी कर दिया। जबयह समन राजभवन पहुंचा तो राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह द्वारा 16 अक्टूबर को जवाब दिया और सख्त लहजे में चेतावनीदेते हुए कहा कि इस पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कोई समन या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही साथएसडीएम के समन पर कड़ी आपत्ति भी जताई।

राज्यपाल के विशेष सचिव द्वारा बदायूं डीएम को लिखी चिट्ठी में कहा गया कि आवश्यक कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित कियाजाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। सचिव ने डीएम बदायूं से नियमानुसार पक्ष रखने नोटिस जारी करने के संबंध मेंआवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

वहीं बदायूं डीएम का कहना है कि कार्यालय को महामहिम राज्यपाल के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ किराज्यपाल को एसडीएम सदर (न्यायिक) विनीत कुमार की कोर्ट से समन जारी किया गया था। बदायूं डीएम ने कहा कि SDM विनीतकुमार को राजभवन से आए पत्र के बारे में अगवत करवा दिया गया है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button