लखनऊ

एस.डी.आर.एफ. ने दिया क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय विकास दल प्रशिक्षकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

लखनऊ सरोजनी नगर के नूरनगर भदरसा स्थित राज्य आपदा मोचन बल  .प्र. हेडक्वार्टर में डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन मे चल रहे10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय विकास दल के 100 कार्मिको को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक काप्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षको को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

राज्य आपदा मोचन बल .प्र. के प्रशिक्षण अधिकारी सहायक सेनानायक श्री शोभनाथ यादव  के नेतृत्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षितएसडीआरएफ के कुशल  प्रशिक्षको एवं हर आपदा से निपटने में सक्षम 12 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम ने क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीयविकास दल प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय विकास दल केप्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक वास्तविक आपदाओं के दृश्यों से अवगत कराकर और राहतएवं बचाव के तरीकों के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान  एसडीआरएफ के उपसेनानायक शुएब इकबाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय विकासदल के प्रशिक्षुओ को प्राकृतिक आपदा एवं कृत्रिम आपदाओं में प्राथमिक उपचार, ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव, बाढ़ आदि से बचाव कीजानकारी दी गई ताकि भविष्य में एसडीआरएफ के साथ अन्य एजेंसियां भी आपदाओं में जनमानस का अमूल्य जीवन बचा सके।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button